विश्व जल दिवस के उपलक्ष में नल जल योजना अन्तर्गत ग्राम भारती महिला मण्डल सारनी के द्वारा 10 विकासखंड में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गतिवधियां की गई। 

RAKESH SONI

विश्व जल दिवस के उपलक्ष में नल जल योजना अन्तर्गत ग्राम भारती महिला मण्डल सारनी के द्वारा 10 विकासखंड में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गतिवधियां की गई। 

बैतुल /सारणी। दिनांक 22/03/2023 को “विश्व जल दिवस” के उपलक्ष्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना अन्तर्गत ग्राम भारती महिला मण्डल सारनी के द्वारा 10 विकासखंड में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गतिवधियां की गई जिसमें 

 रंगोली प्रतियोगिता, एफ टी के किट के माध्यम से जल परीक्षण, जल संरक्षण पर चर्चा,जल संवर्धन पर चर्चा, चौपाल बैठक, संचालन एवं संधारण पर चर्चा, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के कार्यों पर चर्चा, नल जल योजना की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों द्वारा अंशदान राशि जल कर वसूली पर चर्चा की गई। उक्त दिवस के उपलक्ष में विकासखंड बैतूल के ग्राम पंचायत दनोरा की सरपंच महोदया एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों के साथ एफ टी के किट की माध्यम से जल परीक्षण तथा रंगोली, शपथ ग्रहण इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

वही विकासखंड आमला के ग्राम पंचायत कुजबा में ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन गांव में चल रही नल जल योजना का किस प्रकार संचालन एवं संधारण किया जाना है इसकी विस्तृत जानकारी दी एवं पानी को व्यर्थ ना बहा कर पानी का सही उपयोग करने की शपथ दिलाई एंव विश्व जल दिवस पर चर्चा की गई। विकासखंड प्रभात पट्टन में ग्राम पंचायत सोमगढ़ में सरपंच महोदया एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता तदार्थ समिति के सदस्यों के साथ जल संरक्षण पर चर्चा,शपथ ग्रहण इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

वही विकासखंड भैंसदेही के ग्राम गुदगाव मे विश्व जल दिवस के उपलक्ष मे रैली, रंगोली, व शपथ ग्रहण करवाई। विकासखंड मुलताई के ग्राम मोहि नगरकोट एवं परमंडल में ग्रामीण जनों को जल संरक्षण के बारे में बताया गया और शपथ दिलाई गई। वही विकासखंड घोड़ाडोगरी के ग्राम पंचायत विक्रमपुर, एवं ग्राम खमालपुर में एफ टी के प्रशिक्षण, रंगोली, शपथ ग्रहण करवाई गई। जिसमे ग्राम के सरपंच मोहदय व सचिव मोहदय एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्य एवं IAS टीम उपस्थित रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!