श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
सारणी। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बैतूल जिला कार्यकारिणी की बैठक सारणी में आयोजित की गई। सभी नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। पहले सत्र में बैठक की शुरुआत सभी पदाधिकारियों का परिचय एवं जल्द से जल्द ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की घोषणा को लेकर निर्णय किया।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान, संभागीय महासचिव विशाल बत्रा ने सभी जिला पदाधिकारियों को बैच लगाकर उद्घाटन सत्र का शुरुआत की। द्वितीय सत्र में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन कराने को लेकर जिला मुख्यालय बैतूल में ब्लाक कार्यकारिणी घोषणा होने के पश्चात बड़े स्तर पर करने का विचार किया गया।
तृतीय सत्र के समापन मे आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे, अनुभागीय अधिकारी रोशन कुमार जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी के मेश्राम, नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे की गरिमामय उपस्थिति में सभी जिला पदाधिकारियों सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करते हुए सभी जिला पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।