सीबीआई ट्रस्ट द्वारा विशिष्ट महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से किया सम्मानित
मुलताई । नगर के समीपस्थ निजी स्कूल न्यू कार्मेल कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सीबीआई ट्रस्ट की मध्य प्रदेश जिला बैतूल की मुलताई टीम द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के.डी.यादव के निर्देशानुसार जिला संयोजक लीलाधर नारद द्वारा विशिष्ठ महिलाओ को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया। जिला संयोजक लीलाधर नारद, जगदीश चन्द्र पवार, सन्तोष राय, सतीश साहू, बबलू ईवने, ने संयुक्त रूप से श्रीमति विनीता नायर प्राचार्य न्यु कार्मल कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल, श्रीमती आशा रामराव चिकाने (ए न ओ) 5 गर्ल बटालियन को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जगदीश चन्द्र पवार ने सीबीआई ट्रस्ट के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला । लीलाधर नारद ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किए।