थाना सारणी द्वारा फरार बिम्यादी वारंटी पाँच को किया गिरफ्तार तथा दो नाबालिक बालीकाऔ को छिंदवाड़ा तथा भोपाल से किया गया दस्तयाब
सारणी। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान् नीरज सोनी व अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशन कुमार जैन के मार्ग निर्देशन में आरोपी बिम्यादी वारंटी को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा बाल अपर्हताओं की तलाश पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। आज दिनांक 14.03.2023 को लम्बे समय से फरार बिम्यादी गिरफ्तारी वारंटो में लम्बे समय से फरार आरोपी 01. संजय पिता लोधू बड़ोदे उम्र 30 साल, 2. रहीम पिता सईद खान उम्र 25 साल, 03. बाबू उर्फ अजय पिता रामेश्वर विश्वकर्मा, 4. संदीप पिता लट्टू पासवान सभी निवासी पाथाखेड़ा सारणी थाना सारणी जिला बैतूल को कर निरी. रत्नाकर हिंगवे व थाना बल की सहायता से बिम्यादी वारंट 05 नफर वारंटीयो को गिरफ्तार कर दो बाल अपर्हताओं को भोपाल व छिंदवाड़ा से लाकर दस्तयाब किया गया। दोनो नाबालिक अपहता को उनके परिजनों के सुपूर्द किया गया