पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल आयोजित हुआ विवेचको का प्रशिक्षण। 

RAKESH SONI

पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल आयोजित हुआ विवेचको का प्रशिक्षण। 

बैतुल। पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में आज पुलिस कंट्रोल रूम बेतूल में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया उपरोक्त प्रशिक्षण फील्ड में कार्य कर रहे प्रधान आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण में विवेचना से संबंधित तकनीकी ज्ञान दिया गया

इन्होंने लिया प्रशिक्षण

इकाई के सभी थानों से पदोन्नत हुए आरक्षक से प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक से एएसआई, ए एसआई से एसआई को विवेचना संबंधी प्रशिक्षण दिया निरीक्षक रत्नाकर थाना प्रभारी सारणी , ने घटना स्थल सुरक्षित करने से लेकर चालानी कार्यवाही तक रखने वाली सावधानियों, साक्ष्य संकलन ,चोरी की घटना के अपराध की विवेचना के संबंध में विस्तृत जानकारी , डीएसपी अजाक श्री ललित कश्यप ने अजा/अजजा संबंधी अपराधों की विवेचना में रखी जाने वाली सावधानियाँ, फरियादी को दी जाने वाली राहत राशि के संबंध में जानकरी दी,उप पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा शाखा पल्लवी गौर ने पॉस्को एक्ट एवं जे०जे० एक्ट के संबंध जानकारी हयूमन ट्रैफकिंग एवं मायनर एक्ट के अन्तर्गत आने वाले वाले अपराध की जाँच / विवेचना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ आबिद अंसारी ने इन्ट्रोडेक्शन डिजिटल फॉरेन्सिक काइण्ट्स

ऑफ डिजिटल डिवाइस एण्ड सोर्स ऑफ डिजिटल ऐबीडेंस को समझाया| निरीक्षक संध्यारानी महिला अपराध संबंधी विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं कानून प्रावधान, जिला अभियोजन अधिकारी ने अपराधों की विवेचना के दौरान एवं चालान में त्रुटियों के संबंध में कानून प्रक्रिया विस्तृत प्रशिक्षण दिया उक्त प्रशिक्षण में 40 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!