पंचशील पंचशील बुद्ध विहार महिला मंडल सदर द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
बैतुल। दिनांक 11 मार्च 2023 को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पंचशील बुद्ध विहार सदर बैतूल के प्रांगण में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाकारूणिक गौतम बुद्ध एवं भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन एवम बुद्ध वंदना कर आगाज किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौरपर डॉक्टर पुष्पा रानी आर्य, डॉ प्रोफेसर मीना डोनीवाल प्रोफेसर, डॉ अर्चना सोनारे संरक्षक श्रीमती गीता घोगरकर संस्थापक एवं अध्यक्ष कमला आवलेकर जी, वंदना झरबड़े की मुख्य उपस्थिति रही कार्यक्रम में विशेष तौर पर रोजगार आधारित स्टॉल एवं बौद्ध साहित्य के स्टाल लगाए गए कार्यक्रम में हमारी सामाजिक महिलाओं द्वारा देश की प्रथम महिला शिक्षिका मातोश्री सावित्रीबाई फुले जी माता रमाई अंबेडकर, माता जिजाऊ मदर टेरेसा ,फातिमा शेख सभी को नमन किया गया एवं इनके द्वारा किए गए कार्य का अनुसरण किया गया ,किए गए कार्यों पर उपस्थित महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही भाषण , सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाओं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इसके अतिरिक्त हमारे समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का स्मृति चिन्ह संविधान उद्देशिका,एवम् प्रशस्ति पत्र देकर साथ ही धम्म ध्वज पहनाकर सम्मान किया गया हमारे समाज में आजादी के 75 साल बाद भी आज के आधुनिक युग में महिला पुरुष के साथ खड़ी दिखाई देती है लेकिन इस पुरुष प्रधान देश में महिलाओ को कमतर ही आकां जाता है उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा अपने वक्तव्य में समझाया गया ,साथ ही समाज के विकास के लिए लड़कियों को शिक्षा देने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाना है इस बात पर विशेष जोर दिया गया ,महिलाए देश में कई मुख्य पदो पर कार्य कर रही है जैसे
राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर, वैज्ञानिक, अंतरिक्ष यात्री, तैराकी, एवरेस्ट पर फतह, बॉक्सिंग, रेसलिंग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, अन्य कई विधाओं में महिलाओं द्वारा अपना परचम लहराया गया है उसके बावजूद आज भी हमारे समाज में यह माना जाता है कि महिलाएं कोई काम नहीं कर सकती जो पुरुष द्वारा किए जा सकते हैं ऐसी मानसिकता को हमारा समाज आज भी ढोता जा रहा है जिसे हटाना होगा , इस बात पर विचार किया गया,कार्यक्रम में अन्य विधाओं जैसे संगीत ,वाद्य यंत्र,के साथ जो महिलाएं बच्चे प्रस्तुत हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया *मिस पंचशील* प्रतियोगिता के अंतर्गत केटवाक का आयोजन किया गया जिसमें 19 महिलाओं द्वारा भाग लिया गया , विजेता हुई महिलाओं में तृतीय स्थान आयुष्मति मंजुला पंडोले द्वितीय स्थान वंदना भूमरकर और प्रथम स्थान मिस पंचशील पर याशिका झरबडे ने कब्जा किया जज के तौर पर रेखा कापसे संगीता कापसे एवं प्रोफेसर अर्चना सोनारे कार्यक्रम में पधारे सभी महिलाओं और पुरुषों ने जो सहयोग प्रदान किया महिला मंडल की समस्त कार्यकारिणी उनका धन्यवाद ज्ञापित करती है यह स्नेह और सहयोग सदा बना रहे एकजुटता भाईचारा प्रेम भाव के साथ निरंतर महिला मंडल कार्य करेगा सभी ने यह अपील की है कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर सोनारे मैडम और वंदना झरबडे मैडम द्वारा कार्यक्रम में पधारे लोगों का आभार व्यक्त किया गया भोजन दान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई मुख्य रूप से कार्य करने की समस्त महिला जिनके योगदान से यह कार्यक्रम सफल हुआ उपाध्यक्ष अंजू मांडवे महासचिव कमला आवलेकर सांस्कृतिक प्रभारी कविता सातनकर ,चंद्रभागा भूमरकर, अनीता सोनारे, किरण सातनकर, शीला नागले रोहिता मांडवे, निर्मला गोहिया, चंद्रभागा भूमर कर ,शीला नागले पुष्पा नागले, कौशल्या भवरकर, कमला झरबडे , ममता कापसे ,आरती झरबड़े ,रेखा कापसे, संगीता कापसे साथ ही पुरुषों में डॉक्टर पि आर सोनारे, धनुजी झरबड़े, किशोर झरबडे ,तुकाराम लोखंडे कमलेश पंडोले कमल नागले, नरेश भूमरकर ,श्रीराम बामने, रूप बसंत झरबड़े ,प्रीतम घोगरकर आदि कई पुरुषों का विशेष सहयोग रहा