बूथों का डिजिटलाइजेशन कर संगठन को मजबूत करना अल्पकालीन विस्तारक,सोशल मीडिया प्रभारी का लक्ष्य :-सुधाकर पवार

RAKESH SONI

नगर मंडल सारनी में बूथ विस्तारक योजना 2.0 की कार्यशाला संपन्न

अल्पकालीन विस्तारक अभियान संगठन के रचनात्मक ढांचे को मजबूत करेगा:-सुधाकर पवार

बूथों का डिजिटलाइजेशन कर संगठन को मजबूत करना अल्पकालीन विस्तारक,सोशल मीडिया प्रभारी का लक्ष्य :-सुधाकर पवार

14 मार्च से 21 मार्च तक अल्पकालीन विस्तारक शक्ति केंद्रों का करेंगे प्रवास :-नागेंद्र निगम

सारनी। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय सारनी में मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम के नेतृत्व में मंडल प्रभारी व जिला महामंत्री सुधाकर पवार,बैतूल नगर पालिका उपाध्यक्ष व मंडल सह प्रभारी महेश राठौर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे,नगर पालिका अध्यक्ष व मंडल महामंत्री किशोर बरदे के आतिथ्य में संपन्न हुई।

  सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र में आगंतुक अतिथियों द्वारा उद्घाटन सत्र में भारत माता,श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र निगम द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया और कहाँ की 14 मार्च से 21 मार्च तक अल्पकालीन विस्तारक शक्ति केंद्रों का प्रवास कर संगठन के रचनात्मक ढांचे को अपडेट करेंगे तत्पश्चात शक्ति केंद्र के विस्तार को मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

    द्वितीय सत्र में जिले के महामंत्री व मंडल प्रभारी सुधाकर पंवार ने “बूथ सशक्तिकरण का महत्व एवं चुनाव में बूथ टोली की भूमिका एवं बूथ के करणीय कार्य विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि अल्पकालीन विस्तारक अभियान संगठन के रचनात्मक ढांचे को मजबूत करेगा साथ

बूथों का डिजिटलाइजेशन कर संगठन को मजबूत करना अल्पकालीन विस्तारक व शक्ती केन्द्र के सोशल मीडिया प्रभारी का लक्ष्य होना चाहिए।

   द्वितीय सत्र में पीपीटी प्रजेंटेशन द्वारा संगठन एप में डेटा अपलोड करने की जानकारी,वाट्सएप ग्रुप निर्माण एवं मन की बात की अपलोडिंग एवं आईटी से संबंधित चर्चा सोशल मीडिया के मंडल संयोजक राहुल बर्डे द्वारा की। तत्पश्चात मंडल के महामंत्री नपा अध्यक्ष किशोर बरदे द्वारा आभार व्यक्त किया कार्यशाला का संचालन मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रों के अल्पकालीन विस्तारक जग्गी आहूजा,महिंद्र सारठकर,सुनील मोखड़े,मनीष धोटे,दिनेश साबले, मनोज ठाकुर, प्रमोद सिंह,सरोज विश्वकर्मा,दिलीप झोड़,कृष्णा साकरे,देवेंद्र सोनी,मदन चौधरी, अजय साकरे , मुकेश जायसवाल व शक्ति केंद्र के प्रभारी भीम बहादुर थापा,अखिलेश तिवारी,अमरीश रघुवंशी जी पी सिंह, किशोर मोहबे, रमेश पंवार, रंजीत सिंह, शक्ति केंद्र के संयोजक विनय मदने, कुबेर डोंगरे, रेवाशकर मगरदे, रमेश पवार, आशा डेहरिया, सतीश चौरे, प्रकाश शिवहरे, रविन्द्र देशमुख व मोर्चा पदाधिकारी शक्ति केंद्रों की पंच परमेश्वर टोली उपस्थित थी |

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!