75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बैतूल। जिले में दिनांक 10.03.2023 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक मोनिका चौधरी जी एवं उनकी टीम के माध्यम से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमे 15 से 29 वर्ष के युवा युवती की निम्न विधियों में प्रतिभागिता रही जैसे चित्रकला, युवा कवि, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण संस्कृति कार्यक्रम, सामूहिक लोक नृत्य का दल आदि। इस युवा उत्सव के दौरान विजेताओं के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए निर्धारित राशि व प्रमाण पत्र के साथ पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिगण भारतीय जनता पार्टी के सांसद डी डी उइके जी बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र,
मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल जी आमला सारणी क्षेत्रीय विधायक डा. योगेश पंडाग्रे एवं बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति पार्वती बारसकर जी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर संस्था ग्राम भारती महिला मंडल के माध्यम से स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के अचार का प्रदर्शनी के रूप में स्टॉल लगाया गया कृषि मंत्री कमल पटेल ने समूह द्वारा बनाए गए अचार खरीदे एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर से जोड़ने हेतु संस्था ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सहारना करी। उक्त कार्यक्रम में संस्था प्रमुख अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल जी की उपस्थिति रही एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही संस्था कार्यकर्ता सुनील दरवाई, मालती देशमुख, वर्षा आमरवंशी, अभय वर्मा सभी को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।