लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश  लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में  जीवन में खुशबू बेटी के आने से होती है -अनिल यादव

RAKESH SONI

लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश

 लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में 

जीवन में खुशबू बेटी के आने से होती है -अनिल यादव

 बैतूल । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत लाडो फाउंडेशन टीम बेटियों के सम्मान के लिए लगातार बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगा रही है और साथी बेटियों का प्रथम गृह प्रवेश भी धूमधाम से कराती है

 सोमवार लाडो फाउंडेशन टीम उदय परिषद सदर राजपूत निवास A/7 पहुंची जहां विजय सिंह राजपूत की पत्नी श्रीमती शोभा सिंह राजपूत ने सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका आज बैंड बाजों की धुन फूलों की वर्षा कर प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया इस मौके पर परिवार की दादी अंजली सिंह राजपूत,चाचा अजय सिंह राजपूत,चाचा मोनू सोनकपुरिया लाडो फाउंडेशन के सदस्य आयुष यादव एवं कॉलोनी वासी उपस्थित रहे सभी ने लाडो फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा की और सभी ने लाडो का फूलों से स्वागत किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!