घोड़ाडोंगरी मैं हॉस्पिटल चौक पर अतिक्रमण के चलते रोज हो रहै है विवाद – हो सकती है कभी भी कोई बड़ी घटना :- जिम्मेदार मौन l

RAKESH SONI

घोड़ाडोंगरी मैं हॉस्पिटल चौक पर अतिक्रमण के चलते रोज हो रहै है विवाद – हो सकती है कभी भी कोई बड़ी घटना :- जिम्मेदार मौन l

घोड़ाडोंगरीl घोड़ाडोंगरी का हॉस्पिटल चौक अतिक्रमण के मामलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है । यहां के पूरे हॉस्पिटल चौक पर अतिक्रमण का बोलबाला है ।सड़क के किनारे के फुटपाथ, सरकारी अस्पताल का कैंपस अतिक्रमणकारियों ने घेर रखा है। मुख्य सड़क के फुटपाथ पर अतिक्रमण होने के कारण दुकानों में सामान लेने आए लोगों को अपने वाहन मुख्य सड़क पर खड़े करने पड़ते हैं। जिसके कारण इस व्यस्ततम चौराहे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है। कई बार अतिक्रमण हटाने में जुटी टीमों द्वारा सड़क की नपाई की गई और लोगों को बताया गया, अतिक्रमणकारियों को भी बताया गया की मुख्य सड़क की नाली से 5 फीट तक शासकीय भूमि है। जो पैदल यात्रियों के आने-जाने की सुविधा के लिए है फिर भी घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल चौक पर स्थिति यह है कि फुटपाथ की बात तो दूर मुख्य सड़क पर ही अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है और कई लोगों ने तो फुटपाथ और मुख्य सड़क ₹50 और ₹100 रोज में हाथ ठेला वालों को किराए से दे रखी है।अतिक्रमण हटाने की और सड़क पर दुकाने नहीं लगाने को लेकर एलाउंसमेंट लगभग रोज ही किया जाता है फिर भी कहीं कोई असर दिखाई नहीं देता।स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ संजीव शर्मा बताते हैं कि अस्पताल परिसर के पास हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार पत्र लिखा जा चुका है फिर भी कार्यवाही के नाम पर शून्यता है।

 अतिक्रमण को लेकर स्थिति यह हो गई है कि आए दिन विवाद हो रहे हैं। जिसको लेकर आज नगर के युवाओं ने घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यालय और पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में भी हॉस्पिटल चौक से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आवेदन इन कार्यालयों में सौंपा है।अतिक्रमण को लेकर लोग कह रहे हैं कि रेलवे की 5 सीटर सीट पर 3 लोग कब्जा जमा कर ऐसे बैठे हैं की खिसक कर अन्य लोगों को बैठने की जगह नहीं दे रहे हैं और उन्हें खड़े-खड़े यात्रा करनी पड़ रही है। ऐसी परिस्थितियों के चलते नगर परिषद घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में आए दिन अतिक्रमण को लेकर विवाद हो रहे हैं जो कभी भी कोई बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!