दादी शोभा पोती श्रावी के नाम से पहचाना जाएगा सोनारे निवास
आसमान में चिड़िया की चहक और घर में बेटी की महक अनमोल है -अनिल यादव
(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत का संदेश )
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत लाडो फाउंडेशन टीम बेटियों के सम्मान और उसके रुतवे को बढ़ाने के लिए लगातार बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगा रही है और साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत के नारे कों बुलंद कर रही है, आज लाडो फाउंडेशन टीम देशबंधु वार्ड पहुंची जहां बेटियों का पूजन कर नेम प्लेट लगाई गई और साथ ही जबलपुर निवासी रिचा,दीक्षा के नाम की नेमप्लेट भेंट की गई लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बेटियों को पहचान और सम्मान दिलाने के लिए 7 वर्ष पहले शुरू किए गए अभियान को देश में बहुत ही कम समय में पहुंचाने का काम किया है। ,आज बड़ी ही खुशी की बात है कि बेटी के जन्मदिन पर उसे तोहफा देने लाडो फाउंडेशन टीम देशबंधु वार्ड पहुंची जहां पिता श्री विशाल सोनारे,माता श्रीमती श्रद्धा सोनारे की बेटी श्रावी के नाम की नेम प्लेट पूजन कर लगाई गई। इस अवसर पर परिजनों ने लाडो फाउंडेशन के अभियान की प्रशंसा की ।
श्री अनिल यादव ने कहा कि पहले जहां लोग कहते थे कि बेटियों के नाम से नेमप्लेट लगाने से क्या होगा आज वह अभियान बनकर पूरे देश में बेटियों का नाम रोशन कर रहा है। उनका प्रयास है कि देश के कोने कोने में उनका यह अभियान पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता की कोई भी ऐसी सीमा तय नहीं है, जिससे अधिक सफलता आप प्राप्त नहीं कर सकते या कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जिसके बारे में यह कहा जा रहा हो कि उसे सफलतापूर्वक नहीं किया जा सकता बस जरूरत यह है कि उस कार्य की सफलता हेतु आप अपना सर्वस्व अर्पण कर दें,
— बेटी के जन्म से की थी अभियान की शुरुआत —
अनिल यादव ने अपनी लाडो बेटी आयुषी के जन्मदिन 8 नवंबर 2015 को आयुषी के नाम की नेम्पलेट लगाकर जन्मदिन का तोहफा दिया था। अनिल ने 7 वर्ष पूर्व अपने पिता नारायण यादव से अपनी इच्छा सांझा करते हुए कहा था कि क्यों ना बेटी आयुषी के नाम की घर के बाहर नेम पर लगाई जाए तो कैसा रहेगा। श्री यादव के पिता ने खुशी-खुशी हां कर दी और फिर शुरू हुई एक नई मुहिम जिस भी घर में बेटी होगी उस घर में बेटी के नाम की नेमप्लेट निशुल्क लगाई जाएगी। बेटी के नाम घर की पहचान इस पहल की प्रेरणा उनकी स्वयं की लाडो बेटी आयुषी से मिली और फिर यह पहल धीरे धीरे अभियान बन गई। नेमप्लेट देखकर आसपास के लोगों ने पूछा कि इस नेम प्लेट से क्या होगा इससे क्या फायदा है फिर उन माता-पिता को समझाया गया कि पहले घर की पहचान बड़े बुजुर्गों के नाम से हुआ करती थी अब घर के बाहर बेटी की नेमप्लेट लगेगी तो घर तो घर की पहचान बेटी के नाम से होगी और इस अभियान से बेटियों के साथ-साथ बेटीयों के माता-पिता भी खुश है। अनिल की इस नई पहल की हर तरफ सराहना हो रही है चाहे जनप्रतिनिधि हो या प्रशासनिक अधिकारी या गणमान्य नागरिक समाज सेवी,आमजन भी इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं।
— 16 राज्यों में पहुंचा अभियान —
समिति के सदस्य एवं अन्य सहयोगियों के माध्यम से यह अभियान देश के 16 राज्यों में पहुंच गया जिसमे कर्नाटक,हरियाणा, राजस्थान,गुजरात, उड़ीसा, केरला, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, असम एवं मध्य प्रदेश के 25 जिले और बैतूल जिले के लगभग 120 से अधिक गांव में लगभग 3200 घरों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाने का कार्य कर चुके है। श्री यादव स्वयं के खर्च पर यह नेम प्लेट लगाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत एवं शपथ दिलाई गई थी। कुछ महीनों बाद 8 नवंबर 2015 में उन्होंने बेटी के नाम से घर की पहचान अभियान की शुरुआत की। यह अभियान निरंतर जारी है। श्री यादव के इस अभियान से गांव, शहर और राज्यों के लोग भी जुड़ रहे हैं। निश्चित ही बेटियों की पहचान और सम्मान का अभियान देश भर में अपना परचम लहराएगा और बैतूल जिले का नाम गौरवान्वित होगा।