क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कोल सीएमडी से मिले सांसद प्रतिनिधि

RAKESH SONI

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कोल सीएमडी से मिले सांसद प्रतिनिधि

सारणी। वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया पाथाखेड़ा में नई खदानें खोलने और खनन कार्य में लगी अरविंदो कंपनी के द्वारा श्रमिकों के शोषण के मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया ने कोल मुख्यालय में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार से चर्चा की श्री डेहरिया ने बताया कि सीएमडी से चर्चा के दौरान अरविंदो कंपनी में श्रमिकों के शोषण के विषय में कंपनी द्वारा एटीएम और पासबुक 1 साल बाद श्रमिकों को लौटा दिए गए परंतु 1 साल का डिफरेंस पेमेंट जो कि मजदूर की पसीने की कमाई होती है वह उन्हें अब तक नहीं दिया गया जिस पर सीएमडी मनोज कुमार द्वारा तत्काल दूरभाष पर पाथाखेड़ा के जीएम सोमेंद्र कुंडू को फोन पर निर्देशित किया गया कि श्रमिकों के शोषण पर तत्काल रोकथाम करते हुए उन्हें डिफरेंस पेमेंट प्रदान करवाया जाए नहीं तो उक्त कंपनी पर कठोर कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि अरविंदो कंपनी द्वारा किया गया उक्त कार्य सघन भ्रष्टाचार में आता है सांसद प्रतिनिधि द्वारा बैतूल और छिंदवाड़ा जिले की सीमा पर बसे ग्राम आकोडी में प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध होने के विषय से भी सीएमडी को अवगत कराया कि उक्त स्थान पर भी खदान खोली जा सकती है जिससे क्षेत्रीय आदिवासी और स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार भी उपलब्ध होगा जिस पर सीएमडी द्वारा तत्काल उक्त विषय से संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर आश्वस्त किया गया कि संभव हुआ तो जल्द ही आकुडी में खदान खोलने पर भी कार्यारंभ करेंगे

पाथाखेड़ा क्षेत्र में नवीन खदानें खोलने पर भी चर्चा के दौरान सीएमडी ने बताया कि एक खदान मैं पहुंच मार्ग के लिए रोड का कार्य आरंभ कर दिया गया है तथा दूसरी खदान के लिए भी कार्य आरंभ है

डब्ल्यूसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी जो 2016 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनको दसवां वेतन जो कि 1 जुलाई 2016 को लागू हुआ है जिसका एरियर भुगतान तो हो चुका है लेकिन उसके अनुसार पेंशन रिवाइज होकर अभी तक कर्मचारियों नहीं मिली जिस पर तत्काल सीएमडी द्वारा संबंधित पेंशन विभाग के अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को शासन द्वारा संशोधित नियमअनुसार पेंशन प्रदान किए जाने के लिए आदेशित किया गया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!