बूथ की मजबूती और संगठन की ताकत पर चुनाव जीतेगी भाजपा – पंकज जोशी
भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला में बोले प्रदेश उपाध्यक्ष
बैतूल । बूथ हमारी सबसे महत्वपूर्ण इकाई है, बूथ की मजबूती और संगठन की ताकत पर ही भाजपा आने वाले चुनाव जीतेगीं। उक्त विचार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग प्रभारी पंकज जोशी ने जिला कार्यालय विजय भवन में बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना – 2 की जिलास्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर संासद डीडी उइके, कुशाभाउ ठाकरे न्यास म.प्र.के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जिला प्रभारी सुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, आकांक्षी विधानसभा विस्तारक केशव उर्मिल, मोहित मिश्रा मंचासीन थे। कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि बूथ हमारी निरंतर चलने वाली और सुदृड ईकाई बने तथा शक्ति केन्द्र नियमित मांनिटरिंग करे। उन्होने कहा कि हम डिजीटली जितने स्ट्रांग होगें हमारी जीत भी उतनी बडी होगी। लेकिन इसके साथ ही हमें जमीन पर उतरकर भी काम करना है। श्री जोशी ने कहा इसके लिए लगातार प्रवास और प्रयास भी होना चाहिए।
प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है राज्य का बजट – हेमंत – कार्यशाला में प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के बजट पर बोलते हुए कुशाभाउ ठाकरे न्यास म.प्र. के अध्यक्ष और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बजट में महिला, युवा, किसान, गरीब सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है बजट। श्री खंडेलवाल ने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास को नई गति देगा। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य की पूर्ति तथा देश की अर्थव्यवस्था के 5 ट्रिलियन डालर बनाने के लिए पंुजीगत व्यय को लगभग 20 प्रतिशत रखा जाना स्वागत योग्य है।
लाडली बहना योजना क्रांतिकारी कदम – सुजीत जैन – प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला प्रभारी सुजीत जैन ने 5 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार बैतूल जिले की गरिमाप्रद उपस्थिती दर्ज होगी। उन्होने कहा कि वैसे महिलाओ सहित सभी वर्गो के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाएं है परंतू पं.दीनदयाल उपाध्याय के मूलमंत्र “ अन्तोदय “ को लेकर हर परिवार को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने हेतू लाडली बहनो योजना एक क्रांतिकारी कदम है।
कार्यकर्ता टैक्नालॉजी अपनाए – बबला शुक्ला – भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि हर लडाई में जीत उसी की होती है, जिसने समयानुसार एडवांस टैक्नालॉजी को अपनाया हो। उन्होनेे कार्यकर्ताओ से टैक्नालॉजी को अपनाने और उसका पूरा उपयोग करने को कहा। श्री शुक्ला ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना के पहले पार्ट में हमारे जिले ने अच्छा काम किया था। उन्होने बूथ सशक्तिकरण अभियान में संगठन एप्प के उपयोग पर जोर दिया और कहा कि कार्यकर्ता अपने काम की डिजीटल रिर्पोटिंग करें। बैठक के प्रारंभ में बूथ विस्तारक योजना -2 के प्रभारी एवं जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कार्यशाला की रूपरेखा रखी। बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, और बूथ विस्तारक योजना – 2 की टोली , मोर्चा जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठो, विभाग के जिला संयोजक उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुधाकर पंवार और आभार राहूल चौहान ने व्यक्त किया।