आयन देशमुख का नर्मदापुरम टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी का चयन ईरानी ट्रॉफी मध्यप्रदेश टीम में हुआ।

RAKESH SONI

आयन देशमुख का नर्मदापुरम टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी का चयन ईरानी ट्रॉफी मध्यप्रदेश टीम में हुआ।

 नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आर्यन देशमुख का चयन ईरानी ट्रॉफी हेतु मध्य प्रदेश टीम में हुआ। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम के होनहार खिलाड़ी ऑल राउंडर आर्यन देशमुख का चयन बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित ईरानी ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश टीम में हुआ। ईरानी ट्रॉफी का यह प्रतिष्ठित मैच मध्यप्रदेश एवं शेष भारत के विरुद्ध कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर में खेला जा रहा है। जिसके लिए नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के ऑलराउंडर प्लेयर आर्यन देशमुख का चयन 15 सदस्य टीम में हुआ है। नर्मदापुरम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल फौजदार, रोहित फौजदार मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा, राजेश चौरे, योगेश परसाई , निर्वेश फौजदार, अनंत तिवारी, हेमंत गोस्वामी, अनिल दीक्षित, मनोहर बिलथरिया, संजय नाफड़े, विवेक भदौरिया, राजीव दुबे, सुनील कलोसिया, नंदकिशोर यादव, मनीष यादव, श्रीमती वर्षा पटेल, सुनील शर्मा, विष्णु प्रसाद बोरासी, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे एवं समस्त एनडीसीए परिवार ने शुभकामनाएं दी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!