#क्रीड़ा भारती मध्यभारत प्रांत
एक साल में 95 साल की दादी भगवानी ने जीते 95 मेडल
एथलीट दादी भगवानी देवी देश-विदेश में फहरा रहीं तिरंगा
Contents
नई दिल्ली। उम्र तो आंकड़ा है, यदि इंसान में जीत की भूख और जज्बा हो तो उसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं। इस बात को सच कर दिखाया है 95 साल की एथलीट भगवानी देवी डागर ने। दादी देश हो या विदेश जहां भी जाती हैं अपनी अदम्य इच्छाशक्ति से मेडल जीतते हुए तिरंगा फहराती हैं। उम्र को दरकिनार कर दिल्ली के नजफगढ़ के निकट मलिकपुर गांव निवासी भगवानी देवी एक साल में 95 पदक जीत चुकी हैं।
Advertisements
Advertisements