विकास यात्रा के दौरान-पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स शुरुआत करने तकनीकी शिक्षा परिषद का पत्र सौंपा विधायक को।
सारनी। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल मे पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने को लेकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद दिल्ली से प्राप्त मेल आमला सारनी विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे को विकास यात्रा के दौरान विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने के नेतृत्व में खैरवानी पंचायत के डोकली ग्राम में सौंपा। श्री सूने ने विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे को बताया कि यूनियन 2016 से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने के लिए लगातार पत्राचार कर प्रयास कर रहे है।पुनीत भारती ने कहा प्रधान मंत्री के कौशल विकास कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मे 2009 से आई टी आई प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारी बडी संख्या मे कार्यरत है। जो अपना तकनीकी हायर एजुकेशन बढ़ाना चाहते है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम बैतूल मे शुरुआत नही करने से युवा तकनीकी कर्मचारीयो मे असंतोष है। पार्ट टाइम शुरुआत होने से बैतूल जिले के शासकीय विभाग के अन्य कर्मचरियो को भी इसका लाभ मिल सकता है। प्रदेश मे खंडवा ,शहडोल और अन्य पॉलिटेक्निक कालेजों मे पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स चल रहा है।यूनियन के प्रतिनिधि मंडल को विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे ने बताया कि इस सबंध मे कमिश्नर तकनीकी शिक्षा भोपाल और ए आई टी ई सी भोपाल से विस्तृत चर्चा कर पाठ्यक्रम शुरुआत करने हेतु प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सचिव पुनीत भारती , किनशुक नामदेव, जितेंद्र वर्मा, प्रवीण कडवेकर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।