फ्रीडम फाइटर ट्रॉफी पर और बॉयज घोड़ाडोंगरी ने जमाया कब्जा

RAKESH SONI

फ्रीडम फाइटर ट्रॉफी पर और बॉयज घोड़ाडोंगरी ने जमाया कब्जा

घोड़ाडोंगरी। 5 फरवरी से घोड़ाडोंगरी में प्रारंभ फ्रीडम फाइटर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज रविवार को खेला गया। जयास घोड़ाडोंगरी द्वारा आयोजित आज के मुकाबले में 2 सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला हुआ।

 रविवार के दिन जयस द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच जयस 11बैतूल वर्सेस आर बॉयज घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया जिसमें आर बॉयज घोड़ाडोंगरी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया निर्धारित 10 ओवर में जयस 11बैतूल 85 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर बॉयज घोड़ाडोंगरी 8 ओवरों में मैच जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जित्तू यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया एवं इस के बाद फाइनल मुकाबला पुलिस 11 बैतूल और आर बॉयज घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया।

 पुलिस 11 बैतूल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया 10 ओवरों के मैच में बल्लेबाजी करते हुए आर बॉयज घोड़ाडोंगरी ने 98 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस 11 बैतूल निर्धारित 10 ओवरों में 92 रन ही बना सकी ।आर बॉयज घोड़ाडोंगरी ने फाइनल मुकाबला 6 रनों से जीत लिया। फ़ाइनल मैच का मेन ऑफ दा मैच आर्यन को दिया गया। बेस्ट बेस्ट मैन का अवार्ड रवि,बेस्ट बॉलर योगेंद्र मालवीय को दिया गया विजेता टीम को ₹31001एवं ट्रॉफी से नवाजा गया।

और उपविजेता टीम को ₹15001 ट्रॉफी से नवाजा गया

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!