गौ सेवकों का अभिनन्दन एवं जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों का किया सम्मान।

RAKESH SONI

गौ सेवकों का अभिनन्दन एवं

जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों का किया सम्मान।

आमला। श्री महावीर हनुमान गौशाला परिसर में आज गौसेवकों का सम्मान किया गया।आमला में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों का आज सम्मान हुआ।उलेखनीय है कि जनसेवा कल्याण समिति और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के सदस्य गणों ने आमला क्षेत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में अलग ही पहचान बनाई है इनके सम्मानीय सदस्यगण क्षेत्र में गौसेवा के लिये विख्यात है बीमार घायल पशु की देखभाल के लिये ये संगठन कृत संकल्पित है।इनके सदस्यगण सूचना प्राप्त होते ही सहयोग के लिये दौड़ पड़ते है।आज गौशाला परिसर में सम्मानीय सदस्यों को सम्मानित करते हुए गौशाला समिति के मनोज वाधवा ने कहा कि जनसेवा कल्याण समिति के सभी सदस्य प्रेरणा का केंद्र है इनकी सेवाभावना को हम प्रणाम करते है मूक पशुओं के प्रति इनकी संवेदनशीलता इन्हें स्वतः ही श्रेष्ठ सिद्ध करती है।इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए गौशाला परिवार के देवेंद्र राजूपत ने कहा कि आज जनसेवा कल्याण समिति और श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति एक दूसरे कर पूरक हो गए और साथ मिलकर मूक पशुओं के हितार्थ हम काम करते रहेंगे इनकी सेवा भावना लोगो के लिये प्रेरणादायी है।जनसेवा कल्याण समिति के सभी सम्मानीय सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा गौसेवा कार्यो में साथ मिलकर सहयोग की बात कही।इस अवसर पर गौशाला परिवार के मनोज विश्वकर्मा,धनराज टिकारे सहित अमित यादव,सागर चौहान,नितिन ठाकुर,कुणाल धर्मे, अंकित वाईकर,सुमित राणे,जस्सी पांडे,मोना कनोजे,अभिषेक समुन्द्रे, नितेश सोलंकी,योगेश कोकाटे,राहुल प्रजापति,नितेश कोकाटे,योगेश सोलंकी सहित जनसेवा कल्याण समिति एवं अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!