जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा/ राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर /साहू राठौर एकता सामाजिक जन जागृति रथ यात्रा कल पहुंचेंगी बैतूल 

RAKESH SONI

जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा/ राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर /साहू राठौर एकता सामाजिक जन जागृति रथ यात्रा कल पहुंचेंगी बैतूल 

घोड़ाडोंगरी। 17 अप्रैल 2022 जबलपुर से निरंतर चल रही रथ यात्रा जिसका समापन जंबूरी मैदान भोपाल में शक्ति परीक्षण हेतु 500000 सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में जिसमें तेली साहू राठौर का आना सुनिश्चित किया गया हैं ।यात्रा निकाले जाने का उद्देश्य है कि विभिन्न क्षेत्रों में समाज की संख्या के आधार पर समाज का स्थान शून्य है ।विशेष रूप से राजनीतिक क्षेत्र में विधानसभा में राष्ट्रीय पार्टियां समाज को विधानसभा की टिकट नहीं देती।

इस प्रकार से की जा रही समाज की उपेक्षा को लेकर समाज में रोष व्यक्त किया जा रहा हैं। जन नायक 2023 अभी नहीं तो कभी नहीं का आव्हान करते हुए 2023 में संख्या के आधार पर राजनीतिक प्रतिनिधित्व सामाजिक एकता के बल पर समाज के सार्वजनिक विकास एवं समाज के सम्मान हेतु सामाजिक एवं राजनीतिक मूल्य की स्थापना आदि विषयों को लेकर मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों की तहसील नगर इकाइयों में सभी सामाजिक बंधुओं को आमंत्रण देने यह सामाजिक जन जागृति रथ यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा घोड़ाडोंगरी विकासखंड में 19 फरवरी 2023 बैतूल से निकलकर रानीपुर होते हुए नगर में प्रातः 10:00 प्रवेश करेगी। यहां पर सकल साहू राठौर समाज घोड़ाडोंगरी द्वारा जिसमें संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सारणी, पाथाखेड़ा शोभापुर, कालीमाई, बगडोना, सलैया, जाज बोड़ी और समस्त ग्रामीण क्षेत्र के साहू राठौर बंधुओं माता बहने और बच्चे द्वारा इस यात्रा आगमन का स्वागत घोड़ाडोंगरी में किया जाएगा और कार्यक्रम स्थल पर आरती पूजन, मंचीय उद्बोधन, प्रसादी वितरण कार्यक्रम के समापन की घोषणा पश्चात, रथयात्रा शाहपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!