खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक दिलाने पर जिले की महिला खिलाड़ियों को दी गई शुभकामनायें l

RAKESH SONI

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक दिलाने पर जिले की महिला खिलाड़ियों को दी गई शुभकामनायें l

 छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक संपन्न खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में 27 खेलों में 8 शहरों में 13 दिन तक 6000 हजार खिलाड़ियों का समागम हुआ जिसमें जिला बालाघाट में फुटबॉल महिला अन्डर 18 आयु में छिंदवाड़ा जिले की सुश्री शुभांगी ब्रम्हे व सुश्री निकिता बट्टी का मध्यप्रदेश महिला फुटबॉल टीम में चयन हुआ। खेल प्रतियोगिता में इन दोनों खिलाड़ियों सुश्री शुभांगी ब्रम्हे व सुश्री निकिता बट्टी ने सम्मिलित होकर टीम को कांस्य पदक का तृतीय स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से जिले की बेटियों शुभांगी ब्रम्हे एवं निकिता बट्टी ने भेंट कर उनसे चर्चा की और शुभकामनायें प्रेषित की।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री रामराव नागले, फुटबॉल (एनआईएस) कोच श्री विकांत यादव व महिला फुटबॉल कोच सुश्री विनीता नेटी ने भी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनायें प्रेषित की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!