जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा एवं भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित।
बैतुल / सारणी। जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना के अंतर्गत विकास यात्रा की सफल बनाने आईएसए ग्राम भारती महिला मंडल जिला बैतूल की टीम कार्य कर रही है। बैतूल जिले में विकास यात्रा को सफल बनाने हेतु 14 एवं 15 फरवरी को जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र प्रभात पट्टन ब्लॉक में विकास यात्रा शुभारंभ ग्राम रायमाला से ताहीखेड़ा, सिरसावाडी, चंदोरा, बोरगाँव शेरगढ़,नरखेड, मंगोना कला,अंबूरी, सोनगढ़,बिरौली जिल्पा, कोंदर में समाप्त हुई रायमला में विकास यात्रा के दौरन कलश यात्रा निकाली निकली गई
एवं नरखेड में कलश यात्रा के साथ एफटीके किट का प्रशिक्षण दिया गया एवं मुलताई ब्लॉक में विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम बिछुआ, गदरा, चिल्हटी, कुण्डई, खंबारा, चिचंदा, मल्हार, निम्बोती में विकास यात्रा संपन्न हुई विकास यात्रा के दौरान ग्राम खम्बारा में कलश यात्रा निकाली गई एवं गडरा में स्कूल के बच्चों के साथ निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गई l
विकास यात्रा में उपस्थी अधिकारीगण एसडीओ लालवानी सर, आधारनी सब इंजीनियर निखिल जैन सर, जल संस्थान विभाग के एसडीओ पाटिल,सड़क परिवहन अधिकारी, पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख जिला जनपद सदस्य उर्मिला गावडे,जनपद सदस्य सावित्री इरपाचे, यात्रा प्रभारी राजेश गावडे पुलिस विभाग के अधिकारी एवं भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थी रही। वही आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान अपनी सहभागिता दी गई जिसमें ग्राम पंचायत छिपन्यापिपरिया, बामला, लिखड़ी, कछार, नजरपुर, बिजोरी , जामुनबिछवा, बोदूडरैयत, कलमेश्वरा, बिजटटारैयत ग्रामों में विकास यात्रा निकाली गई ग्राम लिखड़ी में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों के साथ रैली का आयोजन किया एवं ग्राम पंचायत बामला में लोकगीत प्रस्तुत किया गया। एवं ग्राम पंचायत खंडेपिपरिया, ठुठामा, भयावाडी, टीकाबर्री बोरदेही ग्रामों में विकास यात्रा निकाली गई ग्राम टिकाबर्री में ग्रामीणों की सहभागिता के साथ कलश यात्रा निकाली गई एवं ग्राम पंचायत दीपामंडाई में एफटीके किट का ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया विकास यात्रा में उपस्थित आमला सारणी क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री यशवंत यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष आमला श्री गणेश यादव जी, कोषाध्यक्ष सतीश साहू जी, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वय बचले सर जी जन अभियान परिषद आमला के ब्लॉक समन्वयक अरविंद माथनकर, यात्रा प्रभारी श्री एन.डी. सोलंकी जी पंचायत समन्वयक अधिकारी, अभियान परिषद आमला के ब्लॉक समन्वयक अरविंद माथनकर एवं स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ता विकास यात्रा के दौरान उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम बासनेर कला से ग्राम शिरजगाव मे सांस्कृतिक गोडी नृत्य किया गया एवं ग्राम मालेगाव गुदगाव राजनी मे कलश यात्रा निकाली गई एवं ग्राम पंचायत रामघाटी, गधराझिरी मे नल जल योजना का भूमिपूजन किया गया ग्राम पंचायत सावलमेढ़ा के ग्राम खापा रययत मे नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा में उपस्थित भैंसदेही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री राजा ठाकुर जी,जनपद अध्यक्ष यशवंती धुर्वे,उपाध्यक्ष पवन सिंह परते, विधानसभा प्रभारी सुनील भलावी जी मंडल अध्यक्ष, सीताराम चढ़ोकार,जनपद सदस्य राजा घोडकी मंडल अध्यक्ष दिनेश वॉगद् रीता डेहरिया मैडम SDM बी आर ए BEO जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर, अखिलेश सुखराम, तहसीलदार BPO रितेश कावड़कर , इंजीनियर अखिलेश चौबे, AE विवेक तुकाराम, पीएचई अखिलेश बडोले जी आवास योजना से राजेश सूर्यवंशी विकास यात्रा में उपस्थित रहे। वही विधानसभा क्षेत्र बैतूल में विकास यात्रा के दौरान अपनी सहभागिता दी गई जिसमें ग्राम पंचायत गोरखार सरंडई ,कोलगांव, मुचगोहान, नायक चारसी, दीवानचारसी, बगदरी, सालार्जुन, बोरीकास, जसोन्दा घुटीगड़ एवं ग्राम पंचायत भोगीतेड़ा, मुंडातेड़ा भावनीतेड़ा, भरकावाड़ी, सुरगांव, जोडक्या, अमदर, सेहरा, हाथनाझिरी, चूरनी,पीपला मंडवा,बोथीसिहार,में विकास यात्रा संपन्न हुई। विकास यात्रा में उपस्थित विकास खंड बैतूल में विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतीबाई बारस्कर जी, पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे जी,जनपद पंचायत अध्यक्ष,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जिला एवम् मंडल स्तरीय पदाधिकारी, ग्राम सरपंच, तहसीलदार जनपद सीईओ जिला सलाहकार खंड समन्वयक पुलिस विभाग के अधिकारी की उपस्तिथि रही। ब्लॉक चिचोली में विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम कोढ़र, चूड़ियां, साबाढाना, सौतखेड़ा, हरदू, हरन्या, निवाड़ी, बाड़ीखापा, जामटी, फोगरिया, रोझड़ा, मलाजपुर, कटकुही, नहरपुर, इमलीढाना में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में उपस्थित अधिकारी जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा तहसीलदार विश्वकर्मा सर शिक्षा विभाग के डी के शर्मा पंचायत इंस्पेक्टर रमेश मकोड़े पीएचई विभाग से इंजीनियर एस एस कलंम्बे सर सतीश खड़े टेक्नीशियन
घोड़ाडोंगरी से सीमा बी सी मैडम भी उपस्थित थे पूर्व जनपद सदस्य कांतिलाल यादवपूर्व जनपद सदस्य शंकर चड़ोकर बीजेपी के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे
विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी ब्लॉक चिचोली का विकास यात्रा पूर्ण हुई। विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी ब्लॉक शाहपुर के अंतर्गत विकास यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत सेहरा से ग्राम बोंदरी ग्राम सितलझिरी मैं एफटीके वितरण किया गया ग्राम हाथी कुंड मैं रैली का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत रामपुर माल में स्कूल प्रतियोगिता व कलश यात्रा एवं ग्राम हाथी कुंड में रैली का आयोजन ग्राम कुप्पा ग्राम खोकरा रैयत ग्राम टेमरामाल ग्राम टेमरा रैयत मैं विकास यात्रा की गई जिसमें उपस्थित अधिकारीगण मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदरणीय फिरदोस शाहजी एस डी एम श्रीमान अनिल सोनी जी तहसीलदार आदरणीय अलका जी एसएम एसडीओपी शर्मा सर जी एसडीओ अमित दुबे सर जी यात्रा में पीएचई विभाग के अधिकारी गण सब इंजीनियर सर सक्सेना जी शाहपुर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधुरी श्री वंशी जी घोड़ाडोंगरी समन्वयक आदरणीय सीमा मैडम जी यात्रा के दौरान उपस्थित रहे यात्रा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि गण पूर्व विधायक रामजीलाल उईके जी पूर्व विधायक मंगल सिंसिंह धुर्वे जी वर्तमान जिला पंचायत पूर्व जनपद अध्यक्ष पूर्व जनपद अध्यक्ष आदरणीय विशाल सिंह ठाकुर जी ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत केशिया ग्राम पंचायत सेहरा के सरपंच एवं पंच गण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे यात्रा के दौरान अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि द्वारा ग्राम वासियों को सभी प्रकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।