ब्रह्मलीन माँ की स्मृति में जरूरतमंदों को भोजन व मिठाई वितरित
बैतूल। शास्त्रों में वर्णन आता है कि सर्व तीर्थमयी माता सर्व देवमय पिता, माता-पिता के चरणों में ही सारे तीर्थ वास करते हैं।
श्री रामचरितमानस में भी आता है कि प्रात:काल उठि के रघुनाथा मात पिता गुरु नावही माथा। पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने भी सत्संग में माता-पिता की अपार महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भूलों सभी को तुम मगर माँ- बाप को मत भूलना, उपकार इनके लाखो है इस बात को मत भूलना।
जो माता-पिता और गुरुजनों को प्रतिदिन प्रणाम करता है और उनकी सेवा करता है उसकी आयु, विद्या, यश और बल चारों बढ़ते हैं शास्त्र और सदगुरुदेव की इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिला अध्यक्ष राजेश मदान ने अपनी ब्रह्मलीन माता श्रीमती कृष्णावंती मदान की तीसवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को जरूरतमंदों को गर्म भोजन व मिठाई और गौ माता को हरे चारे का वितरण किया साथ ही अपने निवास में मातृ पितृ पूजन दिवस पर अपने ब्रह्मलीन माता-पिता का परिवार के साथ विधिवत पूजन किया। श्री मदान ने बताया कि वें प्रतिवर्ष इसी तरह अपने दिवंगत परिजनों की पुण्यतिथि पर अपने परिवार के साथ जरूरतमंदों की सेवा करते हैं इससे उन्हें आत्मिक शांति की अनुभूति होती है अन्य लोगों को भी पुण्यतिथि, जन्मदिवस, वर्षगाँठ आदि अवसरों पर इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा कर लेनी चाहिए। इस मौके पर राजेश मदान के साथ बलवंत मदान, प्रकाश मदान, धीरज, मोहन, तान्या, भाविनी, भव्या मदान व सुजल टुटेजा आदि मौजूद थे।