मातृ-पितृ पूजन करके छलक पड़े बच्चों के आँसू प्रतिदिन माता-पिता के आदर पूजन का किया संकल्प

RAKESH SONI

मातृ-पितृ पूजन करके छलक पड़े बच्चों के आँसू प्रतिदिन माता-पिता के आदर पूजन का किया संकल्प

श्री योग वेदांत सेवा समिति ने किए आयोजन

बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के तत्वाधान में मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों में मातृ पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे जिले भर के लाखों माता-पिता पूजे गए युवाओं ने भी अपने माता-पिता के चरणों में गुलाब के फूल अर्पित किये।

मुख्य आयोजन भारत भारती आवासीय विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल थे व अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने की। सर्वप्रथम अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल ने माँ सरस्वती व पूज्य बापूजी के श्रीचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि सिर्फ माता-पिता के पूजन से ही उनके ऋण से उऋण नहीं हुआ जा सकता बल्कि यह दिवस उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि इस दिवस को हर वर्ष हर्षोल्लास से मनाये जिससे आपको संतुष्टि होगी।जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण से युवा पीढ़ी अपने मार्ग से भटककर माता-पिता का अपमान कर रही थी जिससे द्रवीभूत होकर पूज्य बापूजी ने 2006 से मातृ-पितृ पूजन दिवस की शुरुआत की जिससे युवाओं के मन मे माता-पिता के प्रति आदर भाव जागृत हुआ और यह आयोजन विश्व व्यापी हो गया। आयोजन में बच्चों ने अपने माता-पिता का तिलक, पुष्पहार व चरण स्पर्श करके विधि विधान से पूजन व परिक्रमा की व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उड़दन स्थित वृद्धाश्रम में भी समिति के साधकों द्वारा बुजुर्ग माता-पिता का पूजन किया।अपना पूजन होते देख उनकी आँखों से प्रेमाश्रु छलक पड़े।तत्पश्चात शासकीय कन्या शाला व महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में भी समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे व उनके माता पिता शामिल हुए।आयोजन को सफल बनाने में समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ सुरेंद्र कुंभारे, प्रभाशंकर वर्मा, धीरज शिवहरे, मोहन मदान, अजय देवकते, रूपा विश्वकर्मा, शोभा चंदेल, भारत भारती के प्राचार्य गोविन्द कारपेंटर, वृद्धाश्रम के मनोज विष्ट, लोनहारी कुनबी समाज महिला मंडल की नीलम वागद्रे, जमुना पंडाग्रे, कन्या शाला के लीलाधर नावँगे, एम एल बी की श्रीमती प्रेरणा इंगले आदि समस्त स्कूल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालयों में आयोजन की अनुमति हेतु श्री मदान ने जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस, अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल व जिला शिक्षाधिकारी का भी आभार व्यक्त किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!