मॉम टू मॉम प्ले ने आयोजित किया बेस्ट मम्मी कॉन्टेस्ट, 

RAKESH SONI

मॉम टू मॉम प्ले ने आयोजित किया बेस्ट मम्मी कॉन्टेस्ट, 

सारणी। नगरीय क्षेत्र शोभापुर के मॉम टू मॉम प्ले स्कूल ने शनिवार को अपने स्कूल प्रांगण में माँ के प्रति समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया स्कूल ने अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं की माताओं को समर्पित बेस्ट मम्मी प्रतियोगिता उनकी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य आयोजित की गई ।जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अनन्य सुमेंद्र कुंडू झंकार महिला मंडल ,विशिष्ट अतिथि वर्षा गुप्ता ,हेमलता सत्यनारायण, संजीवा रेड्डी, अनीता सूरज,रानीपुर थाने से महिला पुलिस पूनम तिवारी, बैतूल से शौर्य स्पोर्ट्स एकेडमी की डायरेक्टर नीता मैडम और वार्ड नंबर 35 की पार्षद सरिता वागद्रे, आयशा कादरी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रगान के बाद स्वागत कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में बच्चो की माताओं की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें रंगारंग रंगोली, फूड स्टॉल, हेयर स्टाइल, वेशभूषा फैंसी ड्रेस एवं प्रतियोगिताओं में माताओं ने भाग लिया ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनन्या सुमेंद्र कुंडू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां जो होती है वह बच्चे की प्रथम शिक्षिका है। माँ से ही जीवन है। मॉम टू मॉम की संचालिका अरशीद मोनू रिजवी ने बताया हमारी संस्था ने पहली बार माताओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम रखा गया है। प्रत्येक वर्ष हम बच्चों का कार्यक्रम करते परंतु इस बार बच्चों की मां को उत्साहवर्धन हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्रीमती अनन्या सुमेंद्र कुंडू ने एवं सभी अतिथियों ने प्रतियोगिताओं के समापन पर सभी प्रतियोगियों को गिफ्ट और उपहार वितरित किए एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉम टू मॉम प्ले स्कूल की हेड आफ डिपार्टमेंट श्रीमती दीपाली खातरकर , मोनिका आरसे, प्रीति झरबड़े, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी सहयोगी स्टाफ का योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!