जिले के सभी विद्यालयों में 14 फरवरी को मनाया जायेगा “मातृ-पितृ पूजन दिवस”
(जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश)
बैतूल। बच्चों तथा युवा वर्ग में माता-पिता के प्रति आदर व सेवा भाव जाग्रत हो जिससे वें ओजस्वी-तेजस्वी बने और समाज व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं इस उद्देश्य को ध्यान रखते हुए श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि इस हेतु अपर कलेक्टर बैतूल श्री श्यामेन्द्र जायसवाल के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी श्री कुशवाह द्वारा शनिवार को समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 14 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आदेश जारी कर दिए गए है। समिति के अलावा जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाएं भी अपने विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करेगी। श्री मदान ने जिले के विद्यार्थियों व युवाओं से अपने विद्यालयों व घरों में व सामाजिक संस्थाओं से सार्वजनिक स्थलों में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस पर अपने-अपने माता-पिता व गुरुजनो का पूजन करके हर्षोल्लास से इस पर्व को मनाने का आग्रह किया है।