मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत 18 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना, अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने श्रीफल देकर किया यात्रियों का सम्मान

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत 18 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना, अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने श्रीफल देकर किया यात्रियों का सम्मान

सारनी। नगर पालिका परिषद क्षेत्र से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत शनिवार 11 फरवरी 2023 को 18 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। यात्रियों को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सभापति दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा एवं अन्य अतिथियों ने सम्मानित कर विदा किया।

योजना शाखा के रामराज यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत लोगों ने आवेदन पत्र जमा किए थे। इनमें से 21 श्रद्धालुओं का चयन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए किया गया। इनमे से 18 श्रद्धालु यात्रा के दिन उपस्थित हुए। यात्रा 11 फरवरी से बैतूल रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका के अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की तीर्थ दर्शन यात्रा योजना से ऐसे कई बुजुर्ग तीर्थ दर्शन का लाभ ले सकेंगे जिनके पास सुविधाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि योजना से कई बुजुर्गो का भगवान श्री राम के धाम अयोध्या दर्शन का सपना पूरा हुआ। सभी अतिथियों ने यात्रियों को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्हें श्रीफल देकर सुखद एवं मंगलमयी यात्रा के लिए रवाना किया गया। नपा निराकार सागर एवं कामदेव सोनी ने उन्हें बैतूल तक पहुंचाया। तीर्थ यात्रा पर जाने वालों में शकुंतला पडा, गुलाब मानेकर बुट्टीबाई कहार, मुन्ने बाई, सतरी बाई, जगनराव भुमरकर फूलकुमारी, कलाबाई मुमरकर, हीराबाई, पन्नालाल, जमना पवार प्रेमनारायण सूर्यवंशी, भरत यादव, श्याम डेहरिया, रमेश हलदार गोविंदराव, गणपति उपराले, शंकरिया, भागाबाई के नाम शामिल है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!