बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित की गई

RAKESH SONI

बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित की गई

खेड़ली बाजार। ग्राम बम्हनी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में वहां पदस्थ शिक्षकों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरित की गई।ठंड से बचाव हेतु विद्यालय के कुल इक्कीस छात्रों को ग्राम सरपंच एवं शाला प्रबंधन समिति के हस्ते स्वेटर वितरण की गई। शिक्षक नन्दलाल पाल, शिक्षक अजीतसिंह रघुवंशी ने बताया कि हमने विद्यालय में नवाचार करते हुए यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरण की। स्वेटर पाकर सभी बच्चों बड़े ही उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को शाला प्रबंधन समिति तथा शिक्षकों द्वारा पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समय समय पर सहायक सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।कार्यक्रम को सरपंच अतुल पारखे, योगेश रघुवंशी तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ सुखदेव कवड़कर ने भी संबोधित किया तथा बच्चों को अच्छी एवं उचित शिक्षा के महत्व को बताया।सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि यदि पढ़ाई के दौरान किसी भी बच्चे को कोई कठिनाई आती है तो वो हमसे निसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं हम सभी का सहयोग करने तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अजीतसिंह रघुवंशी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!