हारजीत का दाँव लगाकर माँग पत्ती का जुआ खेलते 05 आरोपी पकड़ाये , 2840 रूपये नगद जुआ रकम एवं 52 ताश के पत्ते बरामद 

RAKESH SONI

हारजीत का दाँव लगाकर माँग पत्ती का जुआ खेलते 05 आरोपी पकड़ाये , 2840 रूपये नगद जुआ रकम एवं 52 ताश के पत्ते बरामद 

आमला। हारजीत का दाँव लगाकर माँग पत्ती का जुआ खेलते 05 आरोपी पकड़ाये , 2840 रूपये नगद जुआ रकम एवं 52 ताश के पत्ते बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 09/02/2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरा मशीन के पीछे वार्ड नम्बर 17 बोड़खी में दबिश दी गई । जो मौके पर हारजीत का दाँव लगाकर माँग पत्ती का जुआ खेलते हुये कुल 05 आरोपीगण क्रमशः (1) राजू पिता सुखदेव मोरले उम्र 29 साल नि. बोड़खी, (2) कैलाश पिता सुरेश बेडरे उम्र 35 साल नि. बोड़खी, (3)विजय पिता कन्हैया राठौर उम्र 36 साल नि. बोड़खी, (4)देवानंद पिता झब्बू चौहान उम्र 42 साल नि. बोड़खी, (5)कंचन पिता घुड़या नागले उम्र 29 साल नि. बोड़खी को पकड़ा। आरोपीगण के कब्जे फड़ से 52 ताश के पत्ते, 2840 रूपये नगद बरामद किया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगण उक्त के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

 उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरी. संतोष पन्द्रे, उनि. पुरूषोत्तम गौर, सउनि. पंचम सिंह, प्रआर. दिनेश निमोदा, प्रआर. सुखराम , आर. दिनेश कुड़ोपा, आर. नागेन्द्र सिंह, सैनिक पवन की भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!