विहिप ,बजरंग दल द्वारा चलाया जा रहा है धर्म रक्षा निधि अभियान। 

RAKESH SONI

विहिप ,बजरंग दल द्वारा चलाया जा रहा है धर्म रक्षा निधि अभियान। 

सारणी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के वर्ष भर के प्रमुख कार्यों में से एक धर्म रक्षा निधि अभियान 5 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाया जाएगा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज और ने बताया कि केंद्र व प्रांत के मार्गदर्शन में धर्म रक्षा निधि अभियान को चला कर सारणी पाथाखेड़ा क्षेत्र के समाजसेवी, धर्म प्रेमी, व वरिष्ठ जनों के पास पहुंचकर धर्म रक्षा निधि के विषय में पूरी जानकारी देकर एवं उन्हें संगठन की रीति नीति से अवगत करा कर उनसे धर्म रक्षा निधि संग्रहित की जा रही है

जिला संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि धर्म रक्षा निधि का संग्रहण वर्ष में एक बार किया जाता है और सारणी प्रखंड से धर्म रक्षा निधि के अभियान में सभी का अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है इस निधि से अनेकों सेवा कार्य किए जाते हैं धर्म रक्षा निधि संग्रहण के अवसर पर जिला सा मंत्री चेतन गुप्ता वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे, जिला गौ रक्षा प्रमुख अमित सोनी, निशांत भंडारी, अमर सिंह राणा, जय सिंदूर ,अमर सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!