बालक अभय नाथ को साइकिल दी भेंट में ।

RAKESH SONI

 बालक अभय नाथ को साइकिल दी भेंट में ।

घोड़ाडोंगरी। साइकिलिंग क्लब घोड़ाडोंगरी द्वारा अच्छे स्वास्थ्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता हेतु निकाली गई विशाल साईकिल रैली जिसमें 270 से 300 लोगों ने भाग लिया और जन जागरूकता का संदेश दिया उसी रैली में अभय नाथ संदेश देते हुए जन जागरूकता फैलाते हुए ज़िद करते हुए साइकिल रैली में पंचर साइकिल चलाया ।

कई बार मना करने पर भी इस बालक ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और जब आशीष भैया ने कहा कि आपको नई साइकिल दिला देंगे ।तब यह बालक झटपट मान गया। बालक अभय नाथ पिता श्री महेश नाथ की लगन और जज्बे को देखकर साइकलिंग क्लब घोड़ाडोंगरी के कार्यक्रम की मेहमान ग्राम भारती महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल, युवा श्री आशीष अग्रवाल, श्री रूपेश साहू और श्री आनंद अग्रवाल की ओर से साइकिल भेंट की गई। इस अवसर पर साइकिल इन क्लब घोड़ाडोंगरी के सभी सहयोगी संयोग महतो गिरधारी तेमरावल और हेमंत साहू की उपस्थिति में बालक अभय नाथ को साईकिल उपहार स्वरूप भेंट की गई और यहां आए सभी नन्हे-मुन्ने साइकिलिस्ट बालक बालिकाओं को आशीष भैया ने चॉकलेट का वितरण किया बच्चे अति प्रसन्न होकर विद्यालय के लिए निकल गए। साइकलिंग क्लब के कोच हेमंत साहू ने बताया कि जिन बच्चों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया था। वे अपना प्रमाण पत्र येक्षित शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी( YEC) से प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!