विदेशी पर्यटकों को भाया सावरवानी, लोक संस्कृति का उठाया आंनद l
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के सावरवानी गांव को पर्यटन ग्राम बनाया गया है, जो अब देसी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो रहा है। इन दिनों सावरवानी में यूके से आए टूरिस्ट होम स्टे में रुके हैं, जिन्हें यह गांव भा गया है। बीते तीन दिनों से विदेशी पर्यटक यहाँ की लोक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं और लोकल खान-पान का लुफ्त उठा रहें हैं।
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से सावरवानी में 9 होम स्टे बने हैं, जिसमें से 6 शुरू हो गए हैं। यहाँ पर्यटकों का आवागमन भी हो रहा है। हाल के दिनों में विदेशी पर्यटक यहां रुके और घूमने-फिरने के साथ ही यहाँ की लोक संस्कृति को जाना। सुबह से शाम तक यह पर्यटक अन्य गतिविधियों के साथ आदिवासी भोजन का भी पूरे उत्साह से आनंद ले रहें हैं। म.प्र.टूरिज्म बोर्ड की होम स्टे योजना से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही ग्राम की तरक्की के रास्ते भी खुले हैं।