जल जीवन मिशन : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना अंतर्गत किए गए कार्य एवं विकास यात्रा को सफल बनाने आई, एस ए टीम कर रही है कार्य।

RAKESH SONI

जल जीवन मिशन : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना अंतर्गत किए गए कार्य एवं विकास यात्रा को सफल बनाने आई, एस ए टीम कर रही है कार्य।

 

सारणी। विकास यात्रा को सफल बनाने हेतू दिनांक 8-2-2023 को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल एवं एसडीओ सर के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल से बैतूल विकासखंड से श्रीमान भूपेंद्र मेनवे जी, भैंसदेही विकासखंड श्रीमान महोदय जी, आमला विकासखंड से श्रीमान संदीप सरेआम,

 

चिचोली घोड़ाडोंगरी विकासखंड सीमा मसत कर जी, मुलताई विकासखंड सरिता सरियाम जी, एवं ग्राम भारती महिला मण्डल आईएसएल की टीम विकास यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग कर रही है। विधानसभा क्षेत्र बैतूल में विकास यात्रा के ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी, चौकी, देवगांव, सराड़, खेड़ी सावली गढ़, डहरगांव, महत गांव, भड़ूस में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा , FTK प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीणों के साथ किया गया। और FTK किट वितरण किया।

विकास यात्रा में उपस्थित विकास यात्रा प्रभारी श्रीमती पार्वती बारस्कर मैडम, जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेंद्र कुम्मरे सर , जनपद अध्यक्ष श्रीमती विमला बाई जावलकर मैडम , जनपद उपाध्यक्ष श्री कृष्णा लोखंडे सर, विधानसभा प्रभारी श्री मधु पाटनकर सर, मंडल अध्यक्ष श्री नितिन बारस्कर, पुलिस विभाग TI श्रीमती संध्या पवार मैडम, जनपद सीईओ श्रीमती अपूर्व सक्सेना मैडम , SDO श्री के.सी. परतें सर, तहसीलदार श्री वीरेंद्र उइके सर , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल से श्री भूपेंद्र मैनवे जिला समन्वयक विकास यात्रा में उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र आमला+सारणी में विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत हसलपुर, ठानी, धोसर, आवरिया, बोचनवाड़ी, खिड़की खुर्द, खटगड़, खतेड़ा ग्रामों में विकास यात्रा निकाली गई ग्राम पंचायत ठानी, बोचनवाड़ी, खिड़की खुर्द में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा का आयोजन ग्रामीणों के साथ किया गया।

    विकास यात्रा में उपस्थित आमला सारणी क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी, जिला पंचायत सदस्य श्री हरी यादव जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जी, जनपद सदस्य श्री सुखराम कुमरे, जनपद पंचायत आमला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश खान सर, यात्रा प्रभारी श्री एन.डी. सोलंकी जी पंचायत समन्वयक अधिकारी , एवं स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ता विकास यात्रा के दौरान उपस्थित रहे।

 भैंसदेही विकासखंड से श्रीमान मसकोले जी, विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी ब्लॉक चिचोली मे ग्राम कनारी, देवठान, पंछी, टोकरा, मोहनपुरा, चिटू पूरा, झिरियाडोहा, जामनगरी, दरियावगंज, हर्रई, खोकरा खेड़ा, गवासन में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा और बच्चों द्वारा स्कूल एक्टिविटी कि गई।

विकास यात्रा में उपस्थित घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से मंगल सिंह धुर्वे पूर्व विधायक मंगल सिंह ब्लॉक चिचोली से यात्रा प्रभारी श्री डीएस मर्सकोले

जिला पंचायत सदस्य सावित्री उइके जनपद सदस्य कांतिलाल यादव जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा, तहसीलदार विश्वकर्मा सर,

पीएचई से इंजीनियर ,कलंदेसर,

बीसी मैडम बिजदेही थाना प्रभारी

विकास यात्रा में उपस्थित रहे। ग्राम भारती महिला मंडल सारनी के द्वारा विधानसभा पट्टन मुलताई में विकास यात्रा का शुभारंभ मे अपनी सहभागितादी गई! ग्राम पंचायत चिखली माल चिकली रैयत , कुब्दता, कुब्दतारैयत ,दबका, कुमुद्रा , जोगीकेड़ा ,मालेगाँव, में विकास यात्रा पूर्ण हुई यात्रा के दोर में नुक्कड़ नाटक और लोकगीत आयोजन किया गया , विकास यात्रा के सभी स्थलों पर श्रीमान एसडीएम, तहसीलदार सर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य साथ अन्य विभाग के अधिकारी एवं कार्यकर्ता स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में विकास यात्रा संपन्न की गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!