सांसद श्री डीडी उइके ने आठनेर एवं विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने आमला में किया विकास यात्रा का शुभारंभ ।
पांचों विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गई विकास यात्राएं
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने घोड़ाडोंगरी में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए
बैतुल। जिले में 5 फरवरी से 8 मार्च तक निकाली जाने वाली विकास यात्राओं के तहत रविवार 5 फरवरी को सांसद श्री डीडी उइके ने विधानसभा क्षेत्र बैतूल की जनपद पंचायत आठनेर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित रहे। विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने विधानसभा क्षेत्र आमला अंतर्गत शहरी क्षेत्र आमला में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार द्वारा विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए।
जनपद पंचायत आठनेर परिसर में विकास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके द्वारा विभिन्न योजनाओं के 259 पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। सांसद श्री उइके द्वारा वार्ड क्रमांक 03 बाजार चौक में एसडीआरएफ योजनांतर्गत 68.93 लाख रुपए की लागत के नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 22 आवेदन भी प्राप्त हुए, जिनके समय-सीमा में निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सीनियर बालक छात्रावास, प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सांसद श्री उइके, पूर्व विधायक श्री खंडेलवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराया गया।
विधानसभा क्षेत्र आमला अंतर्गत शहरी क्षेत्र आमला में निकाली गई विकास यात्रा में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास यात्रा के दौरान 45 लाख रुपए लागत के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण, 48.56 लाख रुपए लागत राशि के 10 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया एवं विभिन्न योजनाओं के 289 पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए।
विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र घोड़ाडोंगरी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में घर-घर संपर्क कर विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास यात्रा के दौरान 5.22 लाख रुपए लागत राशि के एक कार्य का लोकार्पण, 75.33 लाख रुपए लागत राशि के 25 निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं के 70 पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए।
विधानसभा क्षेत्र मुलताई अंतर्गत शहरी क्षेत्र मुलताई से विकास यात्रा निकाली गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा आमजन को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास यात्रा के दौरान 18.65 लाख रुपए लागत के एक कार्य का लोकार्पण किया गया एवं विभिन्न योजनाओं के 289 पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए।
विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में भी रविवार 5 फरवरी को विकास यात्राएं निकाली गई। इन विकास यात्राओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा आमजन को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए।