बीटीसी ट्रेनिंग सेंटर परिसर में बने बीएसएनएल स्टोर रूम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

RAKESH SONI

बीटीसी ट्रेनिंग सेंटर परिसर में बने बीएसएनएल स्टोर रूम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

सारनी। बीटीसी ट्रेनिंग सेंटर परिसर में बने बीएसएनएल स्टोर रूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासकर चोरों को गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सारणी जिला बैतूल के अपराध क्र. 64/2023 धारा 457, 380 भादवि में , दिनांक 03/02/2023 को आवेदक संतोष नागले ने पुलिस चौकी पाथाखेडा हाजरी आकर रिपोर्ट किया कि घटना |

दिनांक 02/02/2023 की रात्री 10.11 बजे करोबन बीटीसी ट्रेनिंग सेन्टर परिसर में बने बीएसएनएल स्टोर रूम का अज्ञात चोरी व्दारा ताला तोड़कर स्टोर के अन्दर घुसकर (1) UG फोन 02 (2) VCR-01. (3): फिलटर) मोडुलेटर 07 (4) कोचिंग नेटवर्किंग किट बाक्स 01 (5) चेनल मिक्सर-01 (6), वोल्टेजमीटर बाक्स-01 (7) फिलीप्स कम्पनी का स्टेप प्लाईजर 01 (8) CVB बाक्स 01 (9), TV रिव्वार रचपलाईजर बाक्स 01 (10)- इन्डेक्टर बाक्स (11). CTV लाईन एम्पलीफायर बाक्स : 03 नग किमती करीबन 65000/- रूपये का सामान चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दिनांक 03/02/2023 को अपराध सादर कायम कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन में श्रीमान एस. डी. ओ.पी महोदय सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हिंगवे के व्दारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित करा कि गई अज्ञात आरोपी चोरी गया माल कि जानकारी हेतु प्रयास किये गये मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि घटना दिनांक 02/02/2023 की रात्री में सदेही कारण तथा श्याम ओझा व्दारा बीटीसी आफिस पाथाखेड़ा का सामान चोरी कर लाये है कि सूचना पर संदेही करण ओझा तथा श्याम ओझा को पुलिस चौकी पाथाखेड़ा लाकर पूछताछ कि गई दोनों ने घटना दिनांक रात्री में बीटीसी परिसर पाथाखेड़ा में बने कमरे का ताला रात्री के समय तोड़कर उसमे रखे 15-20 बाक्स चोरी कर आपस में बाट लेना , तथा एलएफएस स्कूल के पीछे ओझा डाना में छुपा कर रखना बताया आरोपी करण ओझा पिता राजू ओझा उम्र 30 साल निवासी सरदार पटेल वार्ड नं. 09 आमला हाल ओझाडाना पाथाखेड़ा सारणी 2. श्याम ओझा पिता शम्भू ओझा उम्र 26 साल निवासी म.न. 85/30 चेतक ब्रिज के पास कस्तुरबा नगर गोविंदपुरा भोपाल हाल ससुराल ओझाडाना पाथाखेड़ा सारणी को विधिवत गिरफ्तार कर चोरी का (सम्पूर्ण मशरुका (1) UG फोन 02, (2). VCR 01 (3) फिलटर मोडुलेटर-07 (4) कोचिंग नेटवर्किंग किट बाक्स-01 (5) चेनल मिक्सर-01 (6) बोल्टेजमीटर बाक्स-01 (7). फिलीप्स कम्पनी का स्टेप प्लाईजर -01 (18) CVB बायस 01 (9). TV रिव्कार स्वैपलाईजर बाक्स 07 (10) इन्डेक्टर बाक्स ((14) CTV लाईन एम्पलीफायर बाल्स 03 नग (12) ताला तोड़ने प्रयोग कि गई लोहे कि राड़ किमती करीबन 65000/- रूपये का सामान जप्त किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि एस. एम. हुसैन, प्रधान आरक्षक 165 रामदास, आरक्षक 684 कमलेश, डब्लु.सी.एल. गार्ड संतोष नागले, ताराचंद सूर्यब्शी अतीक कुरैशी की विशेष भूमिका रही है। आरोपीयो का आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!