राज्यपाल ने किया डॉ.कीर्ति सिंह को सम्मानित

RAKESH SONI

राज्यपाल ने किया डॉ.कीर्ति सिंह को सम्मानित

बैतूल। आदिवासी सेवा मंडल भोपाल मप्र की निर्णायक समिति ने श्रीमती उर्मिला सिंह स्मृति सम्मान बैतूल जिले के चित्रकार, मुर्तिकार डॉ.कीर्ति सिंह को छत्तीसगढ की राज्यपाल महामहिम अनुसुईया द्वारा दिया गया है हर साल यह पुरस्कार मप्रसे खास खख्सियत को दिया जाता है जिन्होने समाज लिए उत्कृष्ट अच्छा कार्य किया है। डॉ.कीर्ति सिंह वर्तमान में शासकीय गीतांजली विद्यालय भोपाल मे सहायक प्राध्यापक (विभागाध्यक्ष)पद पर फाईन आर्ट डिपार्टमेंट मे पदस्थ है। साथ ही समर्पित भावना से समाज के लिए चित्रकला, मुर्तिकला के क्षेत्र मे लगातार कार्य कर रहे हैं। वह स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं क्रान्तिकारियों की मूर्तिया बनाते रहें हैं। डॉ.सिंह को भारत के तरफ से समाज सेवा रत्न एवार्ड, नेलशन मण्डेला ग्लोबल ब्रिलेनश एवार्ड,स्वदेशी गोरव एवार्ड, दुबाई से एक्सलेंस एवार्ड, गोल्डन एवार्ड, कला भुषण आदि अनेकों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। डॉ कीर्ति ने वर्ली आर्ट आदिवासी सेवा मंडल द्वारा भोपाल में सभी अतिथियों को 10 पेन्टिंग भेंट की थी। इनके सम्मानित होने पर ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!