केन्द्रीय बजट लोक कल्याणकारी और हर वर्ग का बजट है :- हेमंत खंडेलवाल
मीडिया से चर्चा के दौरान बोले पूर्व सांसद
बैतूल । देश की आजादी के अमृतकाल का पहला बजट 2023-2024 एक लोक कल्याणकारी और गांव, गरीब किसान, जनजाति, दलितो, पिछडो, वंचितो ,मध्यम वर्ग के लोगो को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट ग्राम कृषि, श्रमिक कल्याण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमैंट ,डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास और देश के समग्र विकास का बजट है। उक्त विचार पूर्व सांसद, कुशाभाउ ठाकरे न्यास मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने शनिवार को जिला कार्यालय विजय भवन में मीडिया से चर्चा के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद डी.डी.उइके, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र आर्य भी उपस्थित थे। श्री खंडेलवाल ने कहा कि अमृतकाल के इस पहले बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हर वर्ग का ख्याल रखा। कोरोना संकट और रूस युक्रेन युद्व के कारण उपजे वैश्विक संकट के बावजुद बजट का आकार 45 लाख करोड रू. करना सरकार की आर्थिक नीतियो का ही सुफल है। उन्होने बताया कि रेल्वे के लिए बजट में 2 लाख 40 हजार करोड का प्रावधान है जो कांग्रेस सरकार के समय के 2013-14 बजट से 9 गुना अधिक है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट में 66 प्रतिशत बढोतरी करना सरकार के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प को दर्शाता है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि कृषि ऋण का लक्ष्य बढाकर 20 लाख करोड किया जाना स्वागत योग्य है। मोटे अनाज को बढावा देने के लिए सरकार बडे कदम उठा रही है। महिलाओ के लिए विकास पत्र पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिको के बचत खाते में रखी जाने वाली राशी साडे चार लाख रू. से बढाकर 9 लाख रू.करना अच्छी पहल है। उन्होने कहा कि बजट में पीएम कौशल विकास योजना की घोषणा युवाओ के कौशल विकास में और निखार लाएगी। इसी तरह किशोरो बच्चो के लिए राष्ट्रीय डिजीटल लाईब्रेरी और अगले तीन साल में 740 एकलव्य स्कूलो के लिए 38 हजार 800 शिक्षक और स्पोर्ट स्टाफ नियुक्त किया जाना स्वागत योग्य है। सरकार ने मध्यम वर्ग को बजट में बडी राहत देते हुए टैक्स स्लैब 5 लाख से बढाकार 7 लाख कर दिया है। रीजनल कनेक्टिविटी बढाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएगें। एमएसएमई को 9 हजार करोड रू. की क्रेडिट गांरटी से रोजगार के नए अवसर खुलेगें। उन्होने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भारत को नई पहचान दी जाएगी। अन्य क्षेत्रो के साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढावा दिया जाएगा। श्री खंडेलवाल ने कहा कि बजट दर्शाता है कि देश की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है। भारत उज्जवल भविष्य की ओर बढ रहा है।