आरपीएफ पोस्ट आमला द्वारा चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुई लड़की की जान बचाने का सराहनीय कार्य  *ऑपरेशन _जीवन रक्षा* 

RAKESH SONI

आरपीएफ पोस्ट आमला द्वारा चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुई लड़की की जान बचाने का सराहनीय कार्य 

ऑपरेशन _जीवन रक्षा

आमला। दिनांक 03.02.2023को उप स्टेशन प्रबंधक जमवाड़ा ने आरपीएफ थाना आमला को मैसेज दिया कि किलोमीटर नंबर 886/5 पर एक लड़की घायल पड़ी है मैसेज मिलने पर उपनिरीक्षक शिवरामसिंह,आरक्षक गोपाल सिंह के साथ सरकारी गाड़ी से तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और 100 डायल गाड़ी से घायल लड़की को महिला ट्रैक मेन की मदद से सिविल अस्पताल आमला मे भर्ती कराया है और घायल के परिजनों को उप निरीक्षक शिवराम सिंह ने सूचना देकर आमला बुलाया है घायल की सहयात्री ने घायल लड़की का नाम राजवती उर्फ रज्जो भलावी उम्र करीबन 24 वर्ष पता गांव_ पांडू पिपरिया पोस्ट बिजौरी तहसील_ तामिया जिला _ छिंदवाड़ा म. प्र . बताया और बताया कि वह दोनो ट्रेन नंबर 19343 पेंचवेली एक्स से सीहोर से परासिया जा रही थी आमला रेलवे स्टेशन निकलने के बाद वह बाथरूम करने जा रही थी कि कोच का गेट खुला था और वह नींद में दरवाजे से सीधा चलती ट्रेन से नीचे गिर गई थी। आर.पी.एफ.आमला के उप निरीक्षक शिवराम सिंह और आरक्षक गोपाल सिंह ने ट्रेन से गिरकर घायल हुई एक लड़की को सूचना मिलने पर तुरंत उपचार हेतु सिविल अस्पताल आमला में भर्ती कराने का सराहनीय कार्य किया है जिसके कारण लड़की की जान बच गई है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!