आज सारनी के वार्ड क्रमांक 5 में सारनेर्वेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 

RAKESH SONI

आज सारनी के वार्ड क्रमांक 5 में सारनेर्वेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 

सारनी। आज वार्ड क्रमांक 5 में शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा की हुई प्राणप्रतिष्ठा स्थानीय वार्ड वासियों ने सार्वजनिक रूप से सहयोग करके शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा करवाई स्थानीय वार्ड पार्षद ज्योति हेमराज नागले सहित वार्ड वासी मलखान सिंह पटेल, ज्ञानू सूर्यवंशी,रवि हेड़ाउ, पवन बिंसंद्रे,रवि डेहरिया, नितेश नागले , पंडित एम के दुबे ,उमेश भुयारकर आदि वार्डवासी और शहरवासी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!