विकास यात्राएं जन अपेक्षाओं के अनुरूप हों :- प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार l

RAKESH SONI

विकास यात्राएं जन अपेक्षाओं के अनुरूप हों :- प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार l

 बैतूल। यात्राओं के दौरान विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए जाएं। सरकार की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाई जाएं ।हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले ।तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित।जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 5 फरवरी से 8 मार्च तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इन यात्राओं में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास होंगे। सरकार की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाई जाएंगी, इस दौरान हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। साथ ही ग्राम चौपालें आयोजित की जाकर योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विकास यात्राओं की रूप रेखा तैयार की एवं इन यात्राओं को व्यापकता प्रदान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा कि विकास यात्राएं सरकार की मंशा पर खरी उतरे, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। विकास यात्राओं के आयोजन के पूर्व ही अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देख लें। विकास यात्राओं के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्वीकृत निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण हो जाए। भूमिपूजन वाले स्थल पर संबंधित कार्य कब तक पूर्ण होगा, यह तिथि भी अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि विकास यात्राओं के दौरान जनप्रतिनिधि भी क्षेत्रों का भ्रमण करें एवं विकास यात्राओं को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। यह यात्राएं सरकार की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। विकास यात्राओं के दौरान आयोजित होने वाली रात्रिकालीन चौपालों में अन्य योजनाओं के साथ-साथ पेसा एक्ट की भी विस्तार से जानकारी दी जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाए कि इस एक्ट के प्रभावशील होने से समाज के दूसरे वर्गों को कोई हानि नहीं है। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने विकास यात्राओं में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है, शीघ्रता से मरम्मत के कार्य पूर्ण कराए जाएं। यात्राओं के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों का भी निरीक्षण किया जाए एवं जो क्षेत्र डीपीआर से नहीं जुड़े हैं, उनको योजना से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में भी कवरेज विहीन क्षेत्रों को सम्मिलित किया जाए। वनग्रामों में भी सडक़ें पहुंचे, इसके लिए भी कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग की कोई भी परियोजना अधूरी न रहे। लोक निर्माण विभाग से संबंधित सडक़ों की शिकायतें न मिलें। विकास यात्राओं के दौरान उचित मूल्य पर राशन वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि राशन वितरण व्यवस्था सुचारू रहे। अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर भी अधिकारी ध्यान दें। साथ ही अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी संतोषप्रद रहे। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे, इस बात के लिए भी अधिकारी सजग रहें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने यात्रा के आयोजन की तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं में 5 फरवरी से 8 मार्च तक यह यात्राएं संचालित होंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यात्रा के दौरान ग्राम वार एवं शहरी वार्ड अनुसार लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाने वाले कार्यों को चिन्हांकित किया जा चुका है। प्रचार रथ भी तैयार किए जा रहे हैं। जिले के 1320 ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के 192 वार्डों में यह यात्राएं आयोजित होंगी, जिनमें विधानसभा क्षेत्र मुलताई की जनपद पंचायत मुलताई एवं प्रभातपट्टन के 243 ग्राम एवं नगरीय निकाय क्षेत्र मुलताई के 15 वार्ड शामिल हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र आमला की जनपद पंचायत आमला के 185 ग्राम एवं नगरीय निकाय आमला एवं सारणी के 54 वार्ड, विधानसभा क्षेत्र बैतूल की जनपद पंचायत बैतूल एवं आठनेर के 190 ग्राम एवं नगरीय निकाय बैतूल, बैतूल बाजार एवं आठनेर के 63 वार्ड, विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी की जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी, शाहपुर एवं चिचोली के 345 ग्राम तथा नगरीय निकाय घोड़ाडोंगरी, शाहपुर एवं चिचोली के 45 वार्ड तथा विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही की जनपद पंचायत भैंसदेही, आठनेर एवं भीमपुर के 357 ग्राम तथा नगरीय निकाय भैंसदेही के 15 वार्ड शामिल हैं।

विकास यात्राओं के दौरान 6679.23 लाख रुपए लागत के 830 कार्यों को लोकार्पण एवं 7811.14 लाख रुपए लागत के 662 कार्यों को शिलान्यास के लिए चिन्हांकित किया गया है, जिनमें लोकार्पण हेतु विधानसभा क्षेत्र मुलताई में 999.23 लाख रुपए लागत के 140 कार्य, आमला में 688.35 लाख रुपए लागत के 83, बैतूल में 904.62 लाख रुपए लागत के 140, घोड़ाडोंगरी में 1816.43 लाख रुपए लागत के 223 एवं विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में 2270.6 लाख रुपए लागत के 244 कार्य शामिल हैं। इसी तरह शिलान्यास के लिए विधानसभा क्षेत्र मुलताई में 508.605 लाख रुपए लागत के 69 कार्य, आमला में 1739.78 लाख रुपए लागत के 60, बैतूल में 2152.355 लाख रुपए लागत के 213, घोड़ाडोंगरी में 1547.35 लाख रुपए लागत के 219 तथा विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में 1863.05 लाख रुपए लागत के 101 कार्य चिन्हांकित किए गए हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!