डब्ल्यूसीएल में कार्यरत अरविंदो कंपनी के स्थानीय श्रमिकों के शोषण के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

RAKESH SONI

डब्ल्यूसीएल में कार्यरत अरविंदो कंपनी के स्थानीय श्रमिकों के शोषण के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

हैदराबाद की अरविंदो कंपनी का पुतला जीएम ऑफिस के सामने जलाकर सौंपा ज्ञापन

श्रमिकों की मेहनत की कमाई का आधा हिस्सा कहां जाता है,
स्थानीय प्रबंधन नहीं देता जवाब

अरविंदो कंपनी मैं शोषण के खिलाफ भारतीय मजदूर कोयला श्रमिक संघ पूर्व में खोल चुका है, मोर्चा मगर नहीं निकला कोई निष्कर्ष

सारणी। डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा एरिया में खनन के कार्य में कार्यरत अरविंदो कंपनी के खिलाफ क्षेत्र में बढ़ते आक्रोश के बाद न पा में नेता प्रतिपक्ष पिंटीस नागले द्वारा अरविंदो कंपनी का पुतला जलाकर ज्ञापन सौंपा गया
नागले ने बताया कि तवा टू खदान में अरविंदो कंपनी कोयला खनन का कार्य पिछले 1 वर्ष से कर रही है इस कार्य में लगभग 57 स्थानीय युवा व आदिवासी श्रमिक काम कर रहे हैं इन श्रमिकों के एटीएम व पासबुक पिछले 1 साल से अरविंदो कंपनी के अधिकारियों के पास थे जो पिछले महीने स्थानीय श्रमिकों को यह कह कर दिए गए की उनके खाते में 1184 रुपए प्रतिदिन की दर से पूरे महीने का पेमेंट आएगा पर उन्हें सिर्फ ₹500 प्रतिदिन की दर से पूरे महीने का भुगतान रखना है बाकी शेष राशि नगद निकालकर अरविंदो कंपनी अधिकारियों को वापस देना है और मार्च महीने से उन्हें प्रतिदिन ₹600 कि दर से भुगतान रखना है और शेष राशि वापस कंपनी के अधिकारियों को लौटना है ऐसा नहीं करने पर उन्हें काम से निकाल दिया जाएगा
हैदराबाद की अरविंदो कंपनी के बाहरी अधिकारियों द्वारा स्थानीय श्रमिकों को ऐसा कह कर धमकाया भी गया
इन्होंने बताया कि हमारी जानकारी अनुसार इस निंदनीय कार्य में कुछ स्थानीय श्रमिक नेताओं द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है
ठीक है ऐसा ही छतरपुर वन में खनन कार्य में कार्यरत जॉय कंपनी द्वारा भी किया जा रहा है हम स्थानीय प्रबंधन से मांग करते हैं कि उक्त स्थानीय श्रमिकों के शोषण की समस्या का समाधान कर सार्वजनिक तौर पर स्थानीय युवा श्रमिक और स्थानीय आदिवासी श्रमिकों के समक्ष उन्हें बताया जाए की उन्हें किसी को भी कोई पेमेंट नहीं लौटना है और उन्हें कोई भी काम से नहीं निकाल सकता तथा इन्होंने यह भी मांग कि है कि अरविंदो कंपनी द्वारा पिछले 1 साल से श्रमिकों का एटीएम पासबुक अपने पास रख कर जो उन्हें 1184 रुपए प्रतिदिन की दर से पूरे माह पेमेंट ना कर 473 रुपए की दर से पूरे माह का पेमेंट किया है इस तरह पूरे 1 साल का डिफरेंस पेमेंट शीघ्र ही श्रमिकों को वितरित करें अन्यथा हम इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर पेसा एक्ट में कार्रवाई कर स्थानी जनमानस के साथ मिलकर व संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी स्थानीय प्रबंधन की होगी इस अवसर पर दुर्गेश कहार, अजय कहार, सौरभ उईके ,विजय जयसवाल, कुणाल डेरिया ,आकाश उईके, राहुल कहार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मौजूद रहे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!