महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से सैनिटरी पैड विक्रय शुभारंभ30/1/2023
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी जिला बेतूल द्वारा महिला उत्थान एवं स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए हमेशा से कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा इसी संदर्भ में सेंट्री पैड ,मुस्कान का निर्माण स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। मुस्कान सेंटीपेड़ को सोन चिरैया भी विक्रय केंद्र उपलब्ध करा रही है संस्था द्वारा संचालित सेंट्री पेट फैक्ट्री का अवलोकन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैतूल से श्रीमान गौतम अधिकारी जी द्वारा अवलोकन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेंट्री पैड विक्रय एवं किशोरी बालिकाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से 30/1/2023 को डेहरी आम ढाना सेक्टर प्रभारी श्रीमती काशी धाकड़ के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केंद्र मैं सेंट्री पैड विक्रय किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग से सेंट्री पेड़ विक्रय वितरण शुभारंभ होने पर संस्था की ओर से विभाग को धन्यवाद एवं आगे भी इस प्रोडक्ट को बढ़ाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की जाती है।