आमला से तीन वर्षीय बालक टीपू का अपहरण करने वाले आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, बालक दस्तयाब, आमला पुलिस की कार्यवाही
आमला। घटना दिनाँक 07/01/2022 को फरि यादिया संगीता पति मुकद्दर शेख उम्र 25 साल नि. लक्ष्मण नगर आमला ने रिपोर्ट लिखवाई कि दिनाँक 26/12/2021 को वह अपने लड़के सुल्तान और टीपू को लेकर घूम रही थी कि रेल्वे स्टेशन आमला पर राहुल, रूबिना और एक बुड्ढा बाबा मिले थे। राहुल को वह पहले से जानती है जो भीख मांगने का काम करता है। फिर वह घूमते हुये शासकीय अस्पताल के गेट के पास बच्चे टीपू और सुल्तान को छोड़कर पीने का पानी लेने के लिये अंदर चली गई। बाहर आकर देखी तो सुल्तान अकेला खेल रहा था, टीपू नही था और राहुल और रूबिना भी नही दिखे। टीपू को आसपास तथा रेल्वे स्टेशन मे तलाश किया किन्तु टीपू नही मिला। भिखारी राहुल और रूबिना ने बालक टीपू को बहला फुसलाकर लेकर गये है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना आमला मे अप.क्र. 07/2022 धारा 363 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा बालक की शीघ्र पतासाजी कर दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये तथा अपहृत बालक एवं संदेहियों की सूचना देने पर 3000 रूपये नगद ईनाम की भी घोषणा की गई। श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के नेतृत्व मे पुलिस थाना आमला की अलग अलग पुलिस टीमें तैयार आमला से छिन्दवाड़ा होकर नागपुर तथा नागपुर से लेकर भोपाल एवं बीना से लेकर भूसावल तक सभी ट्रेन रूठों पर बालक एवं आरोपीगण की तलाश पतासाजी मे लगाया गया। बालक के रंगीन इश्तहार छपवाये गये तथा प्रमुख समाचार पत्रों मे भी छपवाया गया। दौराने विवेचना दिनाँक 29/01/2023 को मुखबिर की सूचना मिली कि संदेही राहुल परते और रूबिना ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिन के कार्यक्रम मे ताजबाग नागपुर आये है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल ताजबाग नागपुर पहुँचकर संदेहियों की तलाश पतासाजी किये जो संदेही राहुल पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर आरोपी कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करते रहा किन्तु जब हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो संदेही सोनू उर्फ राहुल परते ने बताया कि वह तथा उसकी पत्नि रूबिना ट्रेनों मे भीख मांगने का काम करते है। बच्चा साथ मे हो तो ज्यादा भीख मिल जाती है। इसलिये आमला से टीपू को उठाकर ले आये थे। करीब छः माह तक टीपू को लेकर नागपुर तथा आस – पास के गाँवों मे पुलिस से छिपते हुये भीख मांगते रहे। फिर जब टीपू रो रोकर ज्यादा परेशान करने लगा तो जून के महिने मे इतवारी रेल्वे स्टेशन पर छोड़ दिया। उक्त सूचना के आधार पर इतवारी रेल्वे स्टेशन नागपुर, मेन रेल्वे स्टेशन नागपुर एवं आसपास के चाईल्ड होम तथा अनाथालय मे पतासाजी की गई जो उक्त बालक टीपू शेख श्रृध्दानंद अनाथालय नागपुर मे सकुशल मिला । आरोपीगण सोनू उर्फ राहुल परते पिता ईनू परते उम्र 22 साल नि. रावनवाड़ा टपरिया हाल – कब्रिस्तान रोड़ ताजबाग नागपुर एवं रूबिना सैयद पति सोनू परते उम्र 21 साल के खिलाफ साक्ष्य होने से दोनो को गिरफ्तार कर आमला लाया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे निरी. सन्तोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, उनि. नितिन उइके, सउनि. पंचम सिंह उइके, प्रआर. सुनील राठौर, प्रआर. दिलीप झरबड़े, प्रआर. बसंत उइके, आर. रामकिशन नागौतिया, आर. जितेन्र् , आर. रोहित कुशवाह, आर. राजेन्द्र धाड़से, आर. दिपेन्द्र सिंह आर. नागेन्द्र सिंह की भूमिका रही है।