बैतूल जिला निभा रहा बैंगलोर कनार्टका में विशेष भूमिका

RAKESH SONI

बैतूल जिला निभा रहा बैंगलोर कनार्टका में विशेष भूमिका

बैतुल। र्नाटक की राजधानी बैंगलोर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ बैंगलोर में बैतूल जिले के युवा विगत काफी वर्षों से शक्तिपीठ की गतिविधियों को एवं पुज्य गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को व मां गायत्री गंगा गीता व गौमाता के महीमा को जन जन तक व घर घर तक पहुंचाने में पुरी लगन व निष्ठा से अहम भूमिका बैतूल जिले के परिजन निभा रहे है एवं बैतूल जिले के वरिष्ठ श्री उत्तम जी गायकवाड़ पुरे गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व कर पुरा साउथ संभाल रहे हैं।

श्रीमती रीता रजक बैंगलोर गायत्री शक्तिपीठ के अकाउंट और वित्तीय विभाग को संभाल रही है।

श्री दुर्गेश भोयरे ने शक्तिपीठ में होने वाले यज्ञ संस्कार से लेकर शक्तिपीठ की व्यवस्थाओ व गतिविधियों व मिशन द्वारा किए गए सृजनात्मक और रचनात्मक गतिविधियों में अपना विषेश योगदान और सहयोग देकर विशेष भूमिका निभा रहे है*

श्री अनिल जी गीद भी गौसेवा को काफी वर्षों से संभाले हुए हैं

बैंगलोर एक ऐसा शक्तिपीठ है जहां पुरा कार्यभार युवा संभाले हुए हैं युवाओं का मनोबल बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने यहां विशेष योगदान और प्रयास किया जा रहा है बैतूल जिले के प्रतिनिधि सप्तसुत्री आंदोलन में भी विशेष भूमिका निभा रहे है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!