बंगाली समाज शोभापुर कालोनी द्वारा मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार।      बंगाली समाज के हर बच्चों में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन का एक उत्साह बना रहता है :- सुधा चंद्रा।

RAKESH SONI

बंगाली समाज शोभापुर कालोनी द्वारा मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार।     

बंगाली समाज के हर बच्चों में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन का एक उत्साह बना रहता है :- सुधा चंद्रा।

 सारणी । शोभापुर कॉलोनी में बंगाली समाज द्वारा विवेक वाणी संघ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के माध्यम से बसंत पंचमी पर्व पर सभी सामाजिक बंधुओं के द्वारा सरस्वती पूजन किया गया सांस्कृतिक सचिव विवेक वाणी संघ, सुधा चंद्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर विवेक वाणी संघ बंगाली समाज के द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया जाता है lइस अवसर पर बंगाली समाज में नगर पालिका के प्रथम नागरिक ,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे, नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, बंगाली समाज के अध्यक्ष प्रफुल्ल सरदार ,सचिव खगेन मिस्त्री ,समाज के वरिष्ठ संरक्षक रमेश मिस्त्री, भूपेश पाल, सुनील मंडल ,सुशांत हालदार अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर विधिवत पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई ,सभी समाज के आए हुए भाई बहनों ने पुष्पांजलि अर्पित की उसके पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम और दोपहर 1:00 बजे से खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गयाl इस अवसर पर समाज के सचिव खगेन मिस्त्री ने बताया कि शोभापुर कॉलोनी में 160 कुल बंगाली परिवार रहते हैं, और सभी बंगाली परिवारों का एकत्रीकरण बसंत पंचमी मैं सरस्वती पूजा के अवसर पर होता है lसभी सामाजिक स्वजाती बंधु एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर सामाजिक सम्मेलन के कार्यक्रम को संपन्न कराते हैं lइस अवसर पर सुधा चंद्रा ने कहा, नन्हे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जाता है, लेखनी प्रतियोगिता का आयोजन भी होता है, और नन्हे-मुन्ने बच्चों की लेखनी पूजा भी बसंत पंचमी के अवसर पर संपन्न कराई जाती lइससे सामाजिक सम्मेलन को सफल बनाने में संजय मिस्त्री, संजय राय, संजीवन शाह, शंकर मंडल ,बापी बेन, प्रह्लाद मजूमदार, पुष्परंजन, विकास मलिक, शुशांत हलदार, संध्या रानी मंडल, वंदना रॉय ,रीना मिस्त्री, रिनीता शाह, सपना बेन,विकास मलिक, श्रीमती दीपाली मलिक एवं अनेक कार्यकर्ताओं के द्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न कराया जाता हैl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!