भारत माता की मूर्ति का हुआ अनावरण ।
बैतूल । बैतूल विरासत समिति के बैनर तले इस समिति के संयोजक राजू पवार और अध्यक्षा श्रीमती बिंदु पवार द्वारा भेंट की गई भारत माता की मूर्ति का राजा भोज मार्ग स्थित आर् बी माल के बाजू में बड़केश्वर धाम महादेव मंदिर के
पास स्थापना और अनावरण बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के विशेष आतिथ्य में हुआ । इस कार्यक्रम के दौरान आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भी पहुंच चुके थे। हालांकि कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे , कृष्णकांत गवाडे ,कपिल वर्मा ,बबलू मालवी आनंद प्रजापति उपाध्यक्ष महेश राठौर, वरिष्ठ पत्रकार बंधु सुनील द्विवेदी ,अनिल सिंह ठाकुर , राधेश्याम सिन्हा , रामकिशोर पवर रिशु नायडू , धीरज अवस्थी सुनील अतुलकर एवं बेतूल विरासत स्थित समिति के सभी सदस्य गण तथा बड़ी संख्या में सनातनी लोग मौजूद थे।