रेड रोज शोभापुर ने किंग सुटर एवं कोटेक्ना इलेवन को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारी भीड़ ग्राउंड पर नागपुर छत्तीसगढ़ भोपाल के जाने माने खिलाड़ीयो शानदार प्रदर्शन
नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष थाना प्रभारी यूनियन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की
सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उन्नीसवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैच रेड रोज शोभापुर एवम किंग शूटर पाथाखेड़ा के बीच खेला गया रेड रोज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड रोज ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 92 रन बनाए । 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग शूटर पाथाखेड़ा ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 54 रन ही बना पाई और यह मैच 39 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच
छत्तीसगढ़ के मेहमान खिलाड़ी अमित यादव जिन्होंने 17 गेंद पर 39 रन बनाए गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल किया मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच कोटेक्ना पाथाखेड़ा एवं केजीएन बगडोना के बीच खेला गया कोटेक्ना पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए केजीएन बगडोना ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 73 रन बनाए 74 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटेक्ना ने छठवें ओवर मे 78 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच मामू कोटेक्ना जिन्होंने बल्लेबाज से 59 एवं गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने।
आज के दिन का तीसरा मैच कोटेक्ना पाथाखेड़ा एवं रेड रोज शोभापुर के बीच क्वाटर फाइनल खेला गया टॉस जीतकर रेड रोज शोभापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवर में ऑल आउट होकर 90 रन बनाए 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटेक्ना पाथाखेड़ा ने 8 विकेट खोकर 63 रन ही बना पाई और यह मैच 28 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुमित कोठारी ने बल्लेबाजी में 29 रन मारे और मैंने तो मैच बने । आज के अतिथी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे,नपा उपाघ्यक्ष जगदीश पवार, व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हरोड़े, बीएमएस के महामंत्री संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, वीरेंद्र सोलंकी, ओमप्रकाश सिह,देवेन्द्र सोनी,प्रकाश शिवहरे, भीम बहादुर थापा मोहम्मद ताज नन्हे चंद्रवंशी नमन एंटरप्राइज के प्रमोद कुमार सिंह जफर अंसारी जीपी सिंह,सुधा चन्द्रा, संतोष राजेश, योगेश बर्डे, देवमन डेहरिया सुनील सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह, सुधा चन्द्रा,खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी,मिंटू वोहरा,राजा पण्ड्राग्रे, सुधीर यादव अमित अग्रवाल दिलीप विश्वकर्मा, रवि यादव, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।