बैतूल का लाडो अभियान पहुंचा जिला रतलाम
बेटियां दों परिवारों की शान -अनिल यादव
बैतूल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों को बुलंद कर रही लाडो फाउंडेशन टीम जो बेटी के नाम घर की पहचान अभियान के माध्यम से घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाकर समाज में बेटियों कों पहचान और सम्मान मिल रहा है आज जिला रतलाम निवासी पिता श्री मिथिलेश साहू माता श्रीमती रुपम साहू की बेटी यामिनी, ख़ुशी के नाम की नेम्पलेट पिता द्वारा लगाई गईं बेटियां खुश नजर आई और परिजनों ने अभियान की प्रशंसा की श्री यादव ने लाडो अभियान से जुड़ने की अपील की!
Advertisements
Advertisements