खड़ी फसलें सुखने की कगार पर बिजली आपूर्ति की मांग को चेतावनी ज्ञापन सौंपा
15 दिनो में समस्या का निराकरण नही होने पर होगा उग्र आंदोलन।
बैतुल। आज भारतीय किसान यूनियन जिला बैतूल के जिलाध्यक्ष श्री अशोक उईके जी के नेतृत्व में बाइक से रैली निकालकर तहसील कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर किसान यूनियन जिला अध्यक्ष अशोक उईके एड राकेश महाले ने बताया की सरकार दारा कृषि पम्प हेतु 10 घन्टे और घरेलू उपयोग हेतू 24 घन्टे बिजली दि जाना चाहिए मगर दोनों ही आज बिजली की समस्या बनी हुई है बिजली दि भी जा रही है तो लो वोल्टेज के कारण पम्प चलाना मुश्किल हो रहा है लो वोल्टेज के पम्प चालू भी कर रहे हैं
तो पम्प खराब हो रहे हैं वहीं आरोप लगाते कहा गया की रबी और खरीब की फसलों के खरीद मे सर्वरय समिति के लोगों द्वारा रिश्वत लेकर नपाई की जा रही है नपाई वह बिल पास करने के लिए भी रिश्वतखोरी की जा रही है रबी की फसल खरीदें के 25 दिनों से ज्यादा होने के बाद भी किसानों के खाते मे पैसा नही डाला जा रहा है तत्काल किसानों को राशी का भुगतान किया जाये डोंगरी क्षेत्र में बिजली व अन्य समस्याओं इस संबंध में तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन …….
उपस्थित – श्री संतोष उईके जी (ब्लॉक अध्यक्ष) श्री मदन चौहान (जिला उपाध्यक्ष) श्री राकेश महाले (प्रवक्ता सलाहकार) श्री शिवनारायण यादव (जिला उपाध्यक्ष) श्री महेश यादव जी (जिला मीडिया प्रभारी) श्री सुनील भलावी (संगठन मंत्री) श्री सुनील मर्सकोले (युवा संयोजक आईटी सेल प्रमुख) श्री जितेश उईके जी (जिला सचिव) श्री बुंदेला सिंह जी श्री सीताराम उईके जी श्री रामविलास जी,श्री मुकेश आकोले जी श्री महेश यादव जी श्री दीपक आहके जी ऋतिक परते जी राजेश धुर्वे जी अंगद आहके जी ।