कोठी बाजार मंडल बैतूल की बैठक हुई संपन्न।

RAKESH SONI

कोठी बाजार मंडल बैतूल की बैठक हुई संपन्न।

भाजपा मण्डल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ का एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचेगा, चुनाव के पहले बूथ को मजबूत करना ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य =आदित्य बबला शुक्ला।


बैतूल। भाजपा कोठी बाजार मंडल भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ,मंडल अध्यक्ष विक्रम वेध ,मंडल के प्रभारी सुधा चंद्रा,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबा मकोड़े, सोशल मीडिया के प्रभारीअभिजार हुसैन ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीताराम चडोकर,

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता मालवीय, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री ओमप्रकाश सरले, बैतूल नगर पालिका के उपाध्यक्ष महेश राठौर, बैतूल नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि बंडू धोटे ,के आतिथ्य में भाजपा के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के आरंभ में मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना “अपना बूथ सबसे मजबूत” के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु बैठक में अपनी उद्बोधन दिया,। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य बबला शुक्ला ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी जिला बैतूल मे लगभग भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि विद्यमान है ।सभी मंडल और मोर्चा का गठन हो चुका है, शक्ति केंद्र प्रभारी सहित शक्ति केंद्र की टीम का भी गठन कर दिया गया है अगली बारी शक्ति केंद्र से बूथ तक पहुंचने की है ,सभी मंडल के पदाधिकारी और मंडल प्रभारी संयुक्त रूप से शक्ति केंद्र की टोली की बैठकों को लेकर बूथ स्तर तक पहुंचने का कार्य संपन्न करेंगे, सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की जीत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संगठन की टोली को मजबूत करने का परामर्श दिया। इस अवसर पर मंडल के महामंत्री साबन्य शेषकर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सफल बैठक की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश झौंजेलेकर, तपन मालवीय ,बलवीर मालवी ,महेश राठौर ,भीम जय सिंह पूरे ,फारुख भाई, तरुण ठाकरे, अभिषेक धोटे, दीपक श्रीवास, दिनेश शेष कर ,जमाल भाई ,राजू सोनकपुरया, निशांत वर्मा ,निशांत सोनी विजयपाल ,गोकुल प्रसाद ,प्रसाद पटेल ,शेखर बारस्कर, सारांश बाजपेई ,शाहिद शाह नरेश जावलकर ,वरुण ,श्रीमती नीलम कौशिक ,कोमल लुधियानी ,कल्पना माजी, प्रभा , सरिता पवार, शैली चौहान, पुष्प लता ,करुणा राठौर ,प्रज्ञा,गंगा रावत निधि शर्मा ,पिंकी नामदेव, ललिता वागादरे, ललिता कोबड़े ,तरुण द्विवेदी ,अनीता धोटे ,रीता दत्त, स्वाति यादवl, सहित सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!