नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा में घोड़ाडोंगरी के छात्र पवन राजू इवने ने बाजी मारी पूरे प्रदेश में 5496 रैंक ।
घोड़ाडोंगरी। प्रतिवर्ष होने वाली नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा में घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के शासकीय बालक माध्यमिक शाला के छात्र पवन राजू इवने (वार्ड क्रमांक 9 )ने बाजी मारी और पूरे प्रदेश में 5496 रैंक से परीक्षा के पश्चात् दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए सफलता प्राप्त की। इस सफलता पर शाला के प्रधान पाठक श्री राजेंद्र इन्हें शिक्षक श्री एमआर ऊबनारे , शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुमरे श्रीमती शिक्षिका रंजना मनसे और शाला में उपस्थित श्री मालवीय सर, श्री यादव सर येक्षित शिक्षा केन्द्र के निदेशक हेमन्त साहू सर ने पवन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और फूल मालाओं से पवन की इस उपलब्धि के हेतु स्वागत किया। पवन ने इस कार्यक्रम में अपनी सफलता के रहस्य की केवल कड़ी मेहनत और प्रतिदिन means-cum-merit की पुस्तक का अध्ययन करना और साथ ही साथ समय-समय पर ओएमआर शीट का अभ्यास करना बताया। पवन इब्ने ने अपनी सफलता का सर अपना पिताजी और शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत माताजी और विद्यालय के प्रधान पाठक महोदय शिक्षक शिक्षिका और जागरूकता अभियान के अंतर्गत मार्गदर्शन हेतु वाईसी के निर्देशक हेमंत साहू सर को दिया। प्रधान पाठक महोदय जी के द्वारा बच्चों को आगे आने वाली परीक्षा के बारे में और अधिक अभ्यास करने के बारे में मार्गदर्शन किया गया सभी बच्चों का मनोबल बहुत ही अच्छा रहा ।पवन की सफलता से पूरे विद्यालय में खुशी छाई और खुशी-खुशी सभी बच्चों ने ताली बजाकर पवन को बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित यादव सर और मालवीय सर के द्वारा बच्चों को मार्ग प्रशस्त किया गया। कार्यक्रम का आभार हेमंत सर ने व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में एपीजे अब्दुल कलाम की यह लाइन बच्चों में काफी चर्चित रही *बिना किए जय जयकार नहीं होती ,संघर्ष करने वालों की हार नहीं होती।* बच्चों ने स्काउट की ताली बजा कर पवन इवने को बधाई दी।